बिहारशरीफ : यात्रियों से भरी बस पलटने से उसपर सवार करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. यह घटना बुधवार को अस्थावां थाना के नेपुरा के पास हुई. बताया जाता है कि यात्री बस बिहारशरीफ से यात्रियों को लेकर जमसारी जा रही थी. इसी दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे एक शीशम के पेड़ से जा अकटी. इस दौरान यात्री किसी तरह बस से बाहर कूद कर जान बचाई. बताया जा रहा है कि बस के भार से कुछ देर बाद पेड़ समेत बस खाई में गिर गई.
इसी बीच सूचना पपर एसपी कुमार आशीष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बस के अंदर फंसे छह यात्रियों को गंभीर स्थिति में बाहर निकलवाया.