बालू घाट पर युवक की गोली मार हत्या

बिहारशरीफ\गिरियक : गिरियक थाना क्षेत्र के दरियापुर बालू घाट के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी विजेंद्र मांझी का पुत्र अजय मांझी (30 वर्ष) बुधवार की रात घर से खाना खाकर अपने चचेरे भाई संजय के साथ गांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 6:11 AM

बिहारशरीफ\गिरियक : गिरियक थाना क्षेत्र के दरियापुर बालू घाट के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी विजेंद्र मांझी का पुत्र अजय मांझी (30 वर्ष) बुधवार की रात घर से खाना खाकर अपने चचेरे भाई संजय के साथ गांव की ओर निकला. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा,

तो परिवार वाले उसे खोजने निकल गये. मामले की जानकारी थाना पुलिस को भी दी गयी. गुरुवार की सुबह युवक का शव गांव के पास दरियापुर बालू घाट के किनारे पाया गया. युवक को काफी करीब से पीठ में गोली मारी गयी थी. इस संबंध में मृतक की पत्नी मिंतु देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पत्नी ने पुलिस को दिये बयान में बताया है

कि उसके पति बालू घाट पर मजदूरी किया करते थे. हत्या के कारणों के बारे में उसे या उसके परिवार को कोई जानकारी नहीं है. घटना के बाद खबर आयी कि युवक की हत्या बालू के उठाव से मना करने पर बालू माफियाओं ने की है. हालांकि, नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष का कहना है कि इस वारदात का बालू उठाव से संबंध नहीं है. मृतक के चचेरे भाई संजय पर शक की सुई घूम रही है. एसपी ने बताया है कि बुधवार की रात अजय मांझी अपने चचेरे भाई के संजय के साथ घर से निकला था. गुरुवार की सुबह अजय की लाश

बालू घाट पर युवक की…
मिली, जबकि संजय घटना के बाद से ही फरार है. एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे संपत्ति विवाद या अवैध संबंध जैसे मामले हो सकते हैं. पुलिस संजय की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है. एसपी ने बताया कि युवक की हत्या दरियापुर बालू घाट के पास गोली मार कर की गयी है. यह बालू घाट अवैध नहीं है. इस घाट पर रात के वक्त बालू उठाव नहीं किया जाता है.
गिरियक थाने के दरियापुर बालू घाट के पास वारदात
मृतक की पत्नी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
मृतक के चचेरे भाई पर हत्या का शक: एसपी

Next Article

Exit mobile version