23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉन बैंकिंग कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी

बिहारशरीफ (नालंदा) : फर्जी नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को डीएम बी कार्तिकेय के निर्देश पर गठित जांच दल द्वारा शहर के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित तीन नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यालय में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं करनेवाले वाटिका कार्पोरेशन […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : फर्जी नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को डीएम बी कार्तिकेय के निर्देश पर गठित जांच दल द्वारा शहर के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित तीन नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यालय में छापेमारी की गयी.

छापेमारी के दौरान आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं करनेवाले वाटिका कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के कार्यालयों को सील कर दिया गया है. वहीं रामचंद्रपुर स्थित राज कंपलेक्स में संचालित स्वभूमि कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा प्रस्तुत कागजात की जांच व सत्यापन की कार्रवाई चल रही है.

कागजात के सत्यापन के बाद हीं इस कंपनी पर कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जायेगा. कार्यपालक दंडाधिकारी भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जांच दल के सदस्यों ने जांच के दौरान मुख्य रूप से कंपनी का निबंधन प्रमाण-पत्र, रिजर्व बैंक ऑॅफ इंडिया से संबद्धता से संबंधित प्रमाण-पत्र जमा राशि के उपयोग व अन्य गतिविधियों के संबंध में जांच की गयी. जिला प्रशासन के इस अभियान से फर्जी नन बैंकिंग कंपनियों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें