बस-ट्रक की भिड़ंत में 10 जख्मी, वाहन जब्त
बिहारशरीफ : गुरुवार की देर संध्या सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर के पास पटना से कोलकाता जा रही बस-ट्रक की सीधी भिड़त में ट्रक चालक सहित आठ बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सोहसराय थाना पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल […]
बिहारशरीफ : गुरुवार की देर संध्या सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर के पास पटना से कोलकाता जा रही बस-ट्रक की सीधी भिड़त में ट्रक चालक सहित आठ बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सोहसराय थाना पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं इस घटना के बाद बस का चालक मौके से बस को छोड़करफरार हो गया. सोहसराय इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा घटना के बाद बस व ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
बताया जाता है बस पटना से कोलकाता जा रही थी, जबकि ट्रक बख्तियारपुर से बिहारशरीफ की ओर आ रही थी. घटना के बाद बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को पुलिस द्वारा बाहर सुरक्षित निकाल कर दूसरे बस से गंतव्य की ओर रवाना किया. इस हादसे में ट्रक चालक राजकुमार मेहता सहित बस सवार पांच यात्रियों को चोटे आयी है. इसी तरह एक दूसरी घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव के पास घटी. उक्त स्थान पर एक यात्री बस का गुल्ला टूट जाने से बस सवार तीन महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गये.
घायलों में सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी वसंती देवी,मालो देवी,चंपा देवी,मोकामा निवासी रंजीत कुमार,सुनीता कुमारी व संजय पासवान शामिल हैं. सबों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा बस को जब्त कर लिया गया है. घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया.