नशे के खिलाफ करें जागरूक
मुहिम. अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस की तैयारी में जुटी नालंदा पुलिस आर्थिक अपराध इकाई के टिप्स पर काम शुरू बिहारशरीफ : 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस मनाया जाना है. नालंदा पुलिस इसकी तैयारी में जुट गयी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली व आर्थिक अपराध इकाई के मार्गदर्शन पर तैयारी को अंतिम रूप […]
मुहिम. अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस की तैयारी में जुटी नालंदा पुलिस
आर्थिक अपराध इकाई के टिप्स पर काम शुरू
बिहारशरीफ : 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस मनाया जाना है. नालंदा पुलिस इसकी तैयारी में जुट गयी है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली व आर्थिक अपराध इकाई के मार्गदर्शन पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके तहत आम नागरिकों एवं स्कूल व कॉलेजों आदि स्थलों पर विभिन्न प्रकार के आयोजन को आयोजित कर नशे से भयंकर दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक कराना है, ताकि मादक पदार्थों का दुरूपयोग एवं उसके अवैध व्यापार पर नियंत्रण हो सके.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि इसके लिए जिले के सभी एसडीपीओ,डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए नालंदा पुलिस को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली व आर्थिक अपराध इकाई से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस की तैयारी को लेकर जिले में विशेष व्यवस्था करायी जा रही है. नालंदा पुलिस, जिले के स्कूल,कॉलेज व स्लम क्षेत्रों में नशे से होने वाली खराबियों की जानकारी विभिन्न माध्यमों से देगी.एसपी ने बताया कि सभी पुलिस ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया है कि नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर किये जाने वाले कार्यक्रम स्थल की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराये तथा कृत कार्रवाई से संबंधित जानकारी व्हाट्स अप पर ड्राइव अगेंट्स एवं लिकर ग्रुप एवं इ-मेल के माध्यम से निश्चित रूप से उपलब्ध कराना है.
नशा विमुक्ति दिवस की तैयारी की जानकारी
1. पुलिस केंद्र,स्कूल,कॉलेज एवं स्लम क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे.
2.नशा विमुक्ति प्रभात रैली व दौड़ का आयोजन किया जायेगा.
3.प्रशिक्षण संस्थानों में नशा एवं उसके दुष्प्रभाव से संबंधित सेमिनार व परिचर्चा.
4.आम लोगों के बीच नशा एवं उसके दुष्परिणाम एवं एचआईजी के संबंध में बच्चों,ट्रक चालक एवं स्लम ऐरिया के प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
5.मादक पदार्थों की आपूर्ति एवं मांग में कमी करने के लिए शल्य चिकित्सा पदाधिकारी,चिकित्सा संघ तथा विभिन्न संस्थानों (रेड क्रॉस ऑफिसियन) गैर सरकारी संस्थानों (एनजीओ) के साथ समन्वय स्थापित कर इस दुष्प्रभावों के संबंध में अवगत कराया जायेगा.
6.जिले के विभिन्न शहरों में नशा एवं इसके दुष्प्रभावों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन कराया जायेगा.
7.जिले के पीआरओ तथा सर्विस प्रोवाइजर के माध्यम से नशा एवं उसके दुष्प्रभावों से संबंधित एसएमएस भेज कर प्रचार-प्रसार करना जायेगा.
8.बैनर,पोस्टर,होर्डिंग व सिनेमा आदि में स्लाइड शो के माध्यम से नशा व उसके दुष्प्रभावों के संबंध में वृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जायेगा.