केंद्र जनता को बेवकूफ बना रहा: श्रवण

सिलाव : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत एक करोड़ 36 लाख की लागत से 2.25 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा रविवार को किया गया. मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा महादलित टोले को जोड़ने की योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 12:06 AM
सिलाव : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत एक करोड़ 36 लाख की लागत से 2.25 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा रविवार को किया गया. मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा महादलित टोले को जोड़ने की योजना चल रही है, जिसका आज परिणाम भी देखने को मिल रहा है.
इस सड़क के निर्माण से एनएच 31 से महाबोधि, बेन आदि जगहों के लिए अावागमन सरल हो गया है. भाजपा और केंद्र की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ अखबार और मीडिया के जरिये लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है. केंद्र सरकार की योजनाओं का सिर्फ नाम बदलकर राज्य सरकार पर और अधिभार डाल दिया है. उन्होंने कहा कि लगभग 69 योजना केंद्र प्रायोजित है, जिस योजना में पूर्व में 10 प्रतिशत की राशि राज्य सरकार को देनी होती थी,
आज नाम बदल देने से और इस भाजपा सरकार ने उसी योजना में 25 प्रतिशत की राशि राज्य सरकार को खर्च करना पड़ता है और जिस योजना जिस योजना में 25 प्रतिशत की राशि राज्य सरकार लगाती थी. आज उसे 40 प्रतिशत की राशि लगानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा यह प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि बिहार में सभी योजना केंद्र प्रायोजित योजना है, तो योजना की राशि भी शत-प्रतिशत केंद्र को देना चाहिए,
ना की इसका अधिभार राज्य सरकार पर थोपे. उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा किसानों के फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिला. उन्होंने वादा किया था की दो करोड़ बेरोजगारों को प्रत्येक साल नौकरी देंगे. लेकिन अभी तीन साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं दे पाया और ना ही तो पंद्रह से बीस लाख खाते में रुपये देने का वादा पूरा किया. इस अवसर पर संवदेक उपेंद्र कुमार सिन्हा, इंद्रजीत कुमार उर्फ मिंटू कुमार, सरपंच मुन्नी लाल, उदय कुमार मास्टर, बिगुल सिंह, मुखिया रंजीत कुमार, विनोद प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद , राजेश्वर प्रसाद, डॉ. सुनील दत्त, सूरज सिंह चंद्रवंशी, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, कृष्ण सिंह आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version