IIT JEE Advanced 2017 : साइकिल बेचने वाले के पुत्र ने पायी सफलता, किसान के बेटे ने भी लहराया परचम
बिहारशरीफ: जेइइ एडवांस 2017 में रविवार को घोषित रिजल्ट में बिहारशरीफके स्थानीय खंदक मोड़ पर साइकिल के दुकानदार संजय कुमार के पुत्र ने कमाल दिखाते हुए ओबीसी में 198वां रैंक प्राप्त किया है. उसका आॅल इंडिया रैंक 1385वां है. बेटे की इस सफलता से पिता संजय कुमार व माता मृदुला कुमारी काफी खुश है. 10वीं […]
बिहारशरीफ: जेइइ एडवांस 2017 में रविवार को घोषित रिजल्ट में बिहारशरीफके स्थानीय खंदक मोड़ पर साइकिल के दुकानदार संजय कुमार के पुत्र ने कमाल दिखाते हुए ओबीसी में 198वां रैंक प्राप्त किया है. उसका आॅल इंडिया रैंक 1385वां है. बेटे की इस सफलता से पिता संजय कुमार व माता मृदुला कुमारी काफी खुश है. 10वीं परीक्षा सैनिक स्कूल पुरूलिया, वेस्ट बंगाल से 2015 में उत्तीर्ण होने के बाद रिषभ रंजन ने शहर के सदर आलम मेमोरियल स्कूल से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की.
दो बहनों का एकलौता भाई रिषभ रंजन के बारे में पिता संजय कुमार बताते हैं कि वह बचपन से ही मेधावी था. हमें विश्वास था कि उसे बड़ी सफलता जरूर मिलेगी. हाउसवाइफ की जीवन व्यतीत करने वाली मां मृदुला कुमारी बताती हैं कि बेटे की इस उपलब्धि से वे गदगद हैं. रिषभ रंजन की बड़ी बहन रश्मि रंजन जो पटना में बीएएसी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटी बहन रीति रंजन ने सिमुलतला विद्यालय से 10वीं की परीक्षा दी है. रिषभ रंजन के बाहर रहने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी है. रिषभ की जेइइ एडवांस में सफल होने की खबर सुन कर उनके सगे-संबंधी बधाई देने के लिए उसके घर पहुंचने लगे हैं. सभी उसके माता-पिता को उसकी सफलता पर बधाई दे रहे हैं.
किसान के बेटे फरहान अली ने भी लहरा दिया परचम
बिहारशरीफ. स्थानीय सदर आलम मेमोरियल स्कूल का छात्र व अररिया निवासी फरहान अली ने जेइइ एडवांस 2017 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 506वां रैंकहासिल किया है. जबकि ओबीसी में 60वां रैंक प्राप्त किया है. जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया से 2015 में मैट्रिक की परीक्षा पास उत्तीर्ण करने के बाद फरहान अली ने सदर आलम मेमोरियल स्कूल से इंटर की पढ़ाई पूरी की. फराह अली के पिता अली मुर्तजा खेतीबाड़ी करते हैं. जबकि मां राहत प्रवीण साधारण हाउस वाइफ है.
बेटे की इस सफलता से माता-पिता की आंखों में खुशी साफ झलक रही है. फरहान अली का बड़ा भाई जिशान अली एनआइटी सिल्चर में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसकी एक बहन शिफा राहत है, जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवसिंटी से 10वीं की परीक्षा पास की है. बचपन से पढ़ने लिखने में मेधावी फरहान अली प्रभात खबर व मार्गदर्शन द्वारा 2015 में आयोजित परीक्षा में टॉपर रह चुका है. फरहान अली अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व दोस्तों को देते हैं.
उनका कहना है कि सबके सहयोग के बदौलत उसने यह उपलब्धि हासिल की है. फरहान अली कंप्यूटर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. फरहान की सफलता की खबर सुन कर संगे संबंधी उनके घर इसके लिए बधाई दे रहे हैं.
रिषभ को जेइइ एडवांस्ड में 441वां रैंक
जेइइ एडवांस 2017 का रिजल्ट रविवार को आया है. इससे बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर निवासी ओम प्रकाश के पुत्र रिषभ अर्जुन ने कामयाबी का झंडा बुलंद किया है. रिषभ अर्जुन कॉमन रैक में 441वां रैक प्राप्त हुआ है. उसने मैथ में 108, फिजिक्स में 84 एवं कमेस्ट्री में 90 अंक प्राप्त किये हैं. बेटे के इस सफलता पर माता अंजू प्रसाद पिता ओम प्रकाश गदगद है. बेटे के इस उपलब्धि ने पिता का सीना चौड़ा कर दिया है. तीन बहनों में एकलौता भाई रिषभ अर्जुन के पिता ओम प्रकाश भारतीय जीवन बीमा कार्यालय बिहारशरीफ में डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. रिषभ अर्जुन ने 10वीं की परीक्षा डीएवी स्कूल पावर ग्रिड से दस सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण करने के बाद प्लस टू की पढ़ाई कोटा से 92.2 फीसदी मार्क्स के साथ पूरी की.
रिभष अर्जुन ने प्रथम प्रयास में ही जेइइ एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. रिषभ अर्जुन अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता को देते हैं. रिषभ की इच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर देश की सेवा करने की है. कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वह नाम कमाना चाहता है. रिषभ की इस उपलब्धि न केवल माता पिता बल्कि तीन बहनों व रिश्तेदार भी खुश
हैं. रिभष के सफल होने की सूचना मिलने के बाद नाते रिश्तेदार बधाई देने के लिए पहुंचने लगे हैं.