जमीन में गाड़ कर रखे गये हरियाणा निर्मित 540 बोतल अंगरेजी शराब बरामद, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

बिहारशरीफ : उत्पाद अधीक्षक राम बाबू के निर्देश पर विभागीय टीम ने शहर के मणिराम अखाड़े के समीप तालाब के किनारे जमीन में गाड़ कर रखे गये 45 कार्टन रॉयल स्टैग कंपनी की शराब बरामद की है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी शराब माफियाओं द्वारा दूसरे राज्य से भारी पैमाने पर अंगरेजी शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:29 PM

बिहारशरीफ : उत्पाद अधीक्षक राम बाबू के निर्देश पर विभागीय टीम ने शहर के मणिराम अखाड़े के समीप तालाब के किनारे जमीन में गाड़ कर रखे गये 45 कार्टन रॉयल स्टैग कंपनी की शराब बरामद की है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी शराब माफियाओं द्वारा दूसरे राज्य से भारी पैमाने पर अंगरेजी शराब की खेप मंगायी गयी है. माफियाओं ने मणिराम अखाड़े के तालाब के समीप जमीन में गाड़ कर शराब रखी थी. सूचना के बाद विभाग की छापेमारी टीम ने उक्त स्थान से 45 कार्टन में भरे कुल 540 बोतल अंगरेजी शराब को बरामद किया है.

उत्पाद दारोगा नंद किशोर चौधरी ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. उत्पाद दारोगा ने बताया कि विभाग यह पता लगा रही है कि बरामद शराब किन लोगों द्वारा दूसरे राज्य से मंगा कर उक्त स्थान पर गाड़ कर रखा गया था. इस संबंध में विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बरामद शराब हरियाणा निर्मित है. विभाग का दावा है कि संबंधित लोगों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version