दो गुटों में मारपीट, चार जख्मी

घटना. एटीएम से पैसे निकालने को लेकर हुआ था विवाद राजगीर (नालंदा) : बस स्टैंड में एक एटीएम से पैसे निकालने के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर बहस हो गयी. जिसको लेकर एक गुट के लगभग दर्जनों लोगों ने दूसरे गुट के कुछ लोगों पर हमला बोलते हुए मारपीट शुरू कर दी. जिसमें चार लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 4:28 AM

घटना. एटीएम से पैसे निकालने को लेकर हुआ था विवाद

राजगीर (नालंदा) : बस स्टैंड में एक एटीएम से पैसे निकालने के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर बहस हो गयी. जिसको लेकर एक गुट के लगभग दर्जनों लोगों ने दूसरे गुट के कुछ लोगों पर हमला बोलते हुए मारपीट शुरू कर दी. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसको इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं जख्मी पीड़ितों ने मारपीट शुरू करने वाले गुट पर आरोप लगाया कि उन्होंने एटीएम से निकाले गये रुपये व गले में पहले सोने की चेन सहित लगभग सवा लाख की छिनतई भी कर ली गयी. इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को पीड़ितों ने दिया.
पुलिस ने इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. उक्त घटना शनिवार की देर शाम की है. जब बस स्टैंड स्थित एटीएम के आस पास का इलाका रणभूमि में तब्दील हो गया. दोनों गुटों में हुई जम कर मारपीट के दौरान एकबारगी वहां के माहौल में अफरातफरी मचा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग 20 मिनट से भी अधिक देर तक चले मारपीट का नजारा युद्ध सा था. जिसमें एक गुट के लगभग 15 से भी ज्यादा लोग दूसरे गुट के चार लोगों की धुनाई कर रहे थे. इस घटना के जख्मी पीड़ितों में शामिल, गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र स्थित फिरोजपुर गांव के निवासी जितेंद्र कुमार ने इस बाबत राजगीर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वे राजगीर भ्रमण पर आये थे. जहां जरूरत पड़ने पर बस स्टैंड स्थित एटीएम से रुपये निकालने के बाद उनका साथी राकेश कुमार बाहर निकला. तभी पूर्व से घात लगाये उनके ही थाना क्षेत्र के अरई केशोपुर गांव निवासी धर्मा कुमार, जो वर्तमान में राजगीर थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहता है और बस स्टैंड में वाहन चालक का काम करता है. उससे बहस के साथ गाली गलौज व हाथापाई शुरू कर दी. पीड़ित ने प्राथमिकी में यह भी बताया कि जब हमने इसका विरोध किया तो फोन करके उसने अपने लगभग 15 साथियों को भी बुला किया, जो सभी शराब के नशे में थे. जिन्होंने बोतल से मेरे सर पर वार कर दिया और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उन्होंने बताया कि इस मारपीट के दौरान एटीएम से निकाले गये 25 हजार तथा उनके व उनके साथी चंदन कुमार के गले से सोने की चेन को मिला कर लगभग सवा लाख की भी छिनतई कर ली गयी. इसके बाद वे लोग फरार हो गये. पीड़ित जितेंद्र कुमार ने बताया कि इलाज के लिए उन्हें व उनके साथियों को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जिसमें जितेंद्र कुमार, जनार्दन कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार की हालत गंभीर बताते हुए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version