महिला सरपंच ने कई को ठगा पीड़ितों ने एसपी से मिल लगायी न्याय की गुहार
अरियरी : जिले में राजद नेता को बीडीओ बताकर दर्जनों ग्रामीणों को विभ्गिन्न योजना से लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में ठगी के शिकार हुए कई ग्रामीणों समाहरणालय पहुंच कर एसपी राजेंद्र कुमार भील से राजद नेता विजय पासवान,सनैया पंचायत के महिला सरपंच रानी […]
अरियरी : जिले में राजद नेता को बीडीओ बताकर दर्जनों ग्रामीणों को विभ्गिन्न योजना से लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में ठगी के शिकार हुए कई ग्रामीणों समाहरणालय पहुंच कर एसपी राजेंद्र कुमार भील से राजद नेता विजय पासवान,सनैया पंचायत के महिला सरपंच रानी देवी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में जहां शहर के कटरा चौक निवासी सावित्री देवी ने कहा कि उनके पुत्र महेंद्र कुमार को नौकरी दिलाने के नाम पर इन दोनों आरोपितों ने 40 हजार रुपये की ठगी की.
उन्होंने बताया कि उनके घर जब सरपंच रानी देवी आयी तो अपने साथ विजय पासवान को लेकर आयी थी. उनका परिचय अरियरी बीडीओ के रूप में कराया और उनके पुत्र को जल्द से जल्द नौकरी दिलाने का आश्वासन देते हुए उनसे चालीस हजार ले लिए. इसके बाद ना तो उनके पुत्र को नौकरी लगी और ना ही उनके पैसे वापस दिए जा रहे हैं. वहीं इसके अलावा समाहरणालय पहुंचे अरियरी प्रखंड के टांडा पर गांव निवासी जसमतिया देवी, लखिया देवी, दुलारी देवी, सीताबो देवी, शनीचरी देवी, रजिया देवी समेत अन्य महिलाओं ने बताया
कि उन्हें भी इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन समेत कई अन्य योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के एवज में पंचायत की महिला सरपंच रानी देवी एवं राजद नेता विजय पासवान ने हजारों रुपए उनसे ठग लिए. उनसे यह बोला गया कि यह रुपया अरियरी बीडीओ साहब तक पहुंचाया जाएगा. जिसके बाद उन्हें योजनाओं का लाभ मिल जाएगा. लेकिन इसके बाद ना तो उन्हें योजनाओं का लाभ मिला है और ना ही पैसा वापस किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. इसके अलावे अन्य अधिकारियों के समक्ष भी पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगायी. बहरहाल ठगी का यह मामला तूल पकड़ने लगा है. वहीं दूसरी तरफ राजद नेता विजय पासवान एवं सरपंच रानी देवी ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.