नियमित योग अपनाओ रोग भगाओ: राजीव 143 देशों में योग दिवस मनाया गया

बिहारशरीफ : योग दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय शिवपुरी मोहल्ले में की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शहर के हजारों लोग भाग लेंगे. शिविर में मन का स्वच्छ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 4:02 AM

बिहारशरीफ : योग दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय शिवपुरी मोहल्ले में की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शहर के हजारों लोग भाग लेंगे.

शिविर में मन का स्वच्छ रखने के लिये शरीर को तंदुरूस्त और स्वस्थ रखने के लिये योग बेहतर विकल्प है. इसका प्रभाव तन और मन दोनों पर पडता है. उन्होंने बताया कि 27 मंडलों के लोग स्थानीय गायत्री मंदिर में सुबह पांच बजकर 30 मिनट से लेकर सात बजकर 30 मिनट तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
विश्व के 143 देशों में योग दिवस मनाया गया था. अब यह संख्या बढकर 173 हो गया है. आम जनता को इसमें भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. योग लाओ दवा हटाओं के नारे के साथ योग दिवस मनाया जायेगा. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह, प्रमिला देवी, सीमा चौधरी, रीना देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version