रेलवे में बहाली और नौकरी को लेकर नालंदा में फूटा छात्रों का गुस्सा, रेलवे स्टेशन पर की आगजनी
नालंदा : रेलवे में बहाली और नौकरी की मांग को लेकर छात्रों ने आज जमकर उपद्रव मचाया. सैकड़ों छात्रों ने आगजनी कर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पर छात्रों ने रोड़ेबाजी भी की, उसके बाद पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग करने की खबर है. छात्रों ने श्रमजीवी […]
नालंदा : रेलवे में बहाली और नौकरी की मांग को लेकर छात्रों ने आज जमकर उपद्रव मचाया. सैकड़ों छात्रों ने आगजनी कर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पर छात्रों ने रोड़ेबाजी भी की, उसके बाद पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग करने की खबर है. छात्रों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को बिहारशरीफ स्टेशन पर रोक दिया. जानकारी के मुताबिक, छात्रों ने मामले को कवर करने गये मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की है. हंगामे से इस रूट की कई ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गयी हैं. छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि नयी वैकेंसी आनी बंद हो गयी है और इस बात को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले छात्रों में काफी गुस्सा है.
प्रदर्शन की वजह से यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी है. घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि छात्र किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की है. सैकड़ों छात्रों ने पहुंच कर सबसे पहले स्टेशन पर तोड़-फोड़ मचाई और हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आयी है, किसी तरह की कोई वैकेंसी नहीं आयी है. छात्रों ने पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है.