छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज
लगभग दो दर्जन उपद्रवी गिरफ्तार बिहारशरीफ : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ व आगजनी में अहम किरदार निभाने वाले छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह सहित इनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ नालंदा पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने जा रही है. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने दी. उन्होंने बताया […]
लगभग दो दर्जन उपद्रवी गिरफ्तार
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ व आगजनी में अहम किरदार निभाने वाले छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह सहित इनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ नालंदा पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने जा रही है. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने दी. उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है.
इस मामले में नालंदा पुलिस के अलावे रेल थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. एसपी ने बताया कि शुक्रवार की संध्या तक गिरफ्तारी की संख्या 20 के पास पहुंच गयी है. शेष उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर चार अलग-अलग विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है. गिरफ्तार उपद्रवियों से घटना के संबंध में विशेष पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस को हाथ लगा है. एसपी ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
रेल एसपी कर रहे हैं कैंप: घटना की जानकारी के बाद रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर कैंप कर पूरे घटनाक्रम पर नजर जमाये हुए हैं. एसपी द्वारा राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर सुरक्षा को बेहतर बनाये रखने को लेकर रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. रेल एसपी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में संलिप्त एक विशेष व्यक्ति की पहचान पूरी कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. घटना के बाद रेलवे स्टेशन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लेगी रेल पुलिस: एसपी
रेल पुलिस जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर उपद्रव मचा कर रेलवे को भारी क्षति पहुंचाने वाले उपद्रवियों को रेल पुलिस रिमांड पर लेगी.
रेल एसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी को लेकर बिहारशरीफ रेल थाना पुलिस को विशेष हिदायत दी गयी है. गिरफ्तारी को लेकर अलग से पुलिस टीम की व्यवस्था करायी जायेगी. एसपी ने बताया है कि इस मामले में रेल पुलिस द्वारा उपद्रवियों के खिलाफ कांड दर्ज कराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जायेगा. रेल पुलिस फिलहाल रेलवे संपत्ति के हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी है.
इस मामले में नालंदा पुलिस की भी मदद ली जा रही है. एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद बिहारशरीफ रेल थाने में बल की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर चलने वाली सभी गाड़ियों की सुरक्षा पहले से और बेहतर कर दी गयी है. सभी गाड़ियों पर हथियारबंद सुरक्षा कर्मी लगाये गये हैं.
उन्होंने बताया कि इस घटना में बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर एक महिला रेल यात्री के मरने की बात प्रकाश में आयी है. रेल पुलिस इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने जा रही है. इस मामले में मृतका के परिजनों से विशेष जानकारी ली जायेगी. यहां बता दें कि महिला अपने पुत्र व पुत्रबधू के साथ इलाज को लेकर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जाने वाली थी.
इसी बीच स्टेशन परिसर में हुई भगदड़ में उसकी मौत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर हो गयी. मृतका के परिजनों ने बताया कि भगदड़ के दौरान मौत हुई है.
चौधरी चरण सिंह का राजद से संबंध नहीं: जिला राजद