पुलिस व अन्य गाड़ियों को बनाया निशाना
बिहारशरीफ : रेलवे में बहाली को लेकर शुक्रवार को बिहारशरीफ स्टेशन पर छात्रों के उग्र आंदोलन के दौरान घटनास्थल पर पहुंची बिहार थाने की पुलिस को छात्रों ने खदेड़ भगाया. रेलवे के करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की खबर सुन कर बिहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. उग्र छात्रों को समझाने के […]
बिहारशरीफ : रेलवे में बहाली को लेकर शुक्रवार को बिहारशरीफ स्टेशन पर छात्रों के उग्र आंदोलन के दौरान घटनास्थल पर पहुंची बिहार थाने की पुलिस को छात्रों ने खदेड़ भगाया. रेलवे के करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की खबर सुन कर बिहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. उग्र छात्रों को समझाने के दौरान छात्रों ने हो- हल्ला कर पुलिस को वहां से हटने के लिए मजबूर कर दिया.
पुलिस के वहां से जाते ही उग्र छात्रों ने बिहार थाने की गाड़ी में पहले लाठी डंडे से मारकर शीशे तोड़ दिये और फिर उसे उलट कर आग के हवाले कर दिया. स्टेशन परिसर के पास खड़ी एक दूसरी गाड़ी को भी उग्र लोगों ने आग के हवाले कर दिया.
रेल विभाग के सारे इलेक्ट्रॉनिक्स व कंप्यूराइज्ड सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान कोई रेलवे कर्मी विरोध करने की कोशिश करता तो उग्र छात्र उनकी जमकर पिटाई कर देते. जीआरपी पुलिस पर भी उग्र छात्रों ने रोड़ेबाजी की. जिसमें जीआरपी थानाध्यक्ष जख्मी भी हुए हैं.