नालंदा : रेलवे में बहाली और नौकरी की मांग को लेकर छात्रों द्वारा उपद्रव मचाने, आगजनी करने और रेलवे को नुकसान पहुंचाने के मामले में प्रशासन ने शनिवार को 19 नामजद समेत 1000 से अधिक अज्ञात पर मामला दर्ज किया है.
मालूम हो कि रेलवे में बहाली और नौकरी की मांग को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को जमकर उपद्रव मचाया. सैकड़ों छात्रों ने आगजनी कर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पर छात्रों ने रोड़ेबाजी भी की, उसके बाद पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की थी. छात्रों द्वारा श्रमजीवी एक्सप्रेस को बिहारशरीफ स्टेशन पर रोक दिया था. साथ ही मामले को कवर करने गये मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी भी की गयी. हंगामे से रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई थीं.