वार्ड परिसीमन का कार्य शुरू

पांच सदस्यों की कमेटी गठित बिहारशरीफ : हरनौत को नगर पंचायत बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसकी पहल भी शुरू कर दी गयी है. नगर विकास विभाग के आदेश पर वार्ड परिसीमन व गठन का काम शुरू कर दिया गया है. हरनौत नगर पंचायत के अधीन आने वाले क्षेत्रों का परिसीमन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 8:28 AM
पांच सदस्यों की कमेटी गठित
बिहारशरीफ : हरनौत को नगर पंचायत बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसकी पहल भी शुरू कर दी गयी है. नगर विकास विभाग के आदेश पर वार्ड परिसीमन व गठन का काम शुरू कर दिया गया है. हरनौत नगर पंचायत के अधीन आने वाले क्षेत्रों का परिसीमन का कार्य पांच जुलाई तक पूरा कर लेना है. इसके लिये प्रशासन के द्वारा पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी है. इसमें अपर समाहर्ता मो खब्बीर को अध्यक्ष बनाया गया है.
इनके निगरानी में अन्य अधिकारियों की टीम क्षेत्रों में जाकर स्थानीय अफसर और क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मिलकर क्षेत्र का विधिपूर्वक गठन करना है. नगर पंचायत बनाने जाने का नोटिफिकेशन तो बहुत पहले हो गया था. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा शिकायत किये जाने के कारण देर हो रहा था. शिकायतों का निबटारा किये जाने के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है. वार्ड परिसीमन की सभी कानूनी प्रक्रिया का निबटारा किये जाने के छह माह के बाद नगर पंचायत का चुनाव होना है.हरनौत नगर पंचायत को 19 वार्ड में विभक्त किये जायेगे. न्यूतम 1600 पर एक वार्ड का गठन किया जाना है. हरनौत के पांच से छह पंचायतों को शामिल किया गया है.
जिला गजट में प्रकाशित वार्डो की सूची एवं मानचित्र प्राप्त नगर निगम विकास को प्राप्त होने की अंतिम 31 जुलाई 2017
नगर पंचायत बनने से सुविधाएं बढने की संभावना
चंडी, नालंदा नगरनौसा, गिरियक मानक शर्त को पूरा करता है. शर्तो के अनुसार न जनसंख्या वर्ष 2011 कूल जनसंख्या को आधार बनाया गया है. इसमें कृषि योग्य व गैरकृषि आधारित जनसंख्या की प्रतिशत को आधार माना गया है.
उसी के आलोक में नगर पंचायत बनाये जाने की बअनुमति दी जाती है. नगर पंचायत बनने से शहरी सुविधाएं इस क्षेत्र को बनने लगेगा. इन क्षेत्रों के लिये चयनित एरिया में वार्ड का गठन भी किये जाते है.

Next Article

Exit mobile version