बीइओ के खिलाफ शिक्षकों ने की नारेबाजी

तेघड़ा : प्रखंड अंतर्गत गैर हड़ताली शिक्षकों का वेतन काटे जाने के विरोध में टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ तेघड़ा के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष बीइओ कमलेश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया. इस अवसर पर आयोजित सभा में जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 6:19 AM

तेघड़ा : प्रखंड अंतर्गत गैर हड़ताली शिक्षकों का वेतन काटे जाने के विरोध में टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ तेघड़ा के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष बीइओ कमलेश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया.

इस अवसर पर आयोजित सभा में जिला सचिव ज्ञान प्रकाश ने कहा कि शिक्षकों का वेतन भुगतान विद्यालय प्रधान द्वारा उपस्थिति पंजी के आधार पर प्रतिवेदित अनुपस्थिति विवरणी के अनुसार किया जाता है. उन्होंने कहा कि तेघड़ा में बीइओ द्वारा बिचौलियों के प्रभाव में आकर हड़ताल में नहीं रहने वाले एवं विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षणरत टीइटी

शिक्षकों का मनमाने तरीके से वेतन काटा जाना दुर्भाग्यपूर्ण और विभागीय नियमों के प्रतिकूल है. उन्होंने पदाधिकारी पर कार्यालय में नहीं रहने का आरोप भी लगाया. सभा में वक्ताओं ने कहा कि गैर हड़ताली शिक्षकों का कटा हुआ वेतन का भुगतान एक सप्ताह के अंदर नहीं किया गया तो संघ द्वारा बीआरसी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना -प्रदर्शन किया जायेगा.

सभा को सचिव शत्रुघ्न कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर त्रिभुवन कुमार, आफताब आलम, अजीत कुमार, राजेश कुमार, जया भारती, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version