नालंदा में विषाक्त प्रसाद खाने से 60 बच्चे बीमार

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में विषाक्त प्रसाद खाने से 60 से अधिक बच्चों के बीमार होने की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. कई बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जिले के दीपनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 2:02 PM

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में विषाक्त प्रसाद खाने से 60 से अधिक बच्चों के बीमार होने की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. कई बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के लालबाग में एक घर में शादी थी. शुक्रवार को वहां सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया था. कथा के बाद बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया और उसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव के छोटे चौहान के घर शादी थी, उसी दौरान वहां पूजा पाठ का कार्यक्रम भी रखा गया था. पूजा का प्रसाद खाने के बाद बच्चों ने पेट दर्द औरउबकाई होने की शिकायत की. उसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति अभी ठीक है. यह पूरी घटना फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है.

यह भी पढ़ें-
बिहार : नालंदा में पिकअप वैन पलटने से 3 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा जख्मी

Next Article

Exit mobile version