बोलेरो व ट्रक की टक्कर में एक मरा

आक्रोश. घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क, पांच लोग जख्मी परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े बिहारशरीफ : सोमवार की संध्या सारे थाना क्षेत्र के गिलानी मोड़ के पास ट्रक व बोलेरो की भिड़ंत में टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में टेंपो पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 6:24 AM

आक्रोश. घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क, पांच लोग जख्मी

परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े
बिहारशरीफ : सोमवार की संध्या सारे थाना क्षेत्र के गिलानी मोड़ के पास ट्रक व बोलेरो की भिड़ंत में टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में टेंपो पर सवार पांच लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद उग्र लोगों द्वारा सारे-बरबीघा मार्ग को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया गया. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक टेंपो सारे बाजार से सवारियों को लेकर बरबीघा की ओर जा रही थी. टेंपो ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से टेंपो की जोरदार टक्कर हो गयी.
वहीं सारे थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया टेंपो स्वयं अनियंत्रित होकर मौके पर पलट गया था. किसी बोलेरो से टेंपो की टक्कर की बात का थानाध्यक्ष ने खंडन किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के तत्काल बाद गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए बरबीघा सरकारी अस्पताल में पुलिस द्वारा भरती कराया गया, जहां से घायल को विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा था. घायल की मौत सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हो गयी. इसी बीच मृतक के परिजनों द्वारा शव को गिलानी गांव के पास रखकर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया. विशेष आश्वासन के बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया गया. इस हादसे में मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान सारे थाना क्षेत्र के सारे गांव निवासी विजय पासवान के 30 वर्षीय पुत्र उदय पासवान के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि उदय अपनी पत्नी राधा के साथ उक्त टेंपो पर बैठ कर बरबीघा जा रहा था. टेंपो पर करीब सात लोग बैठे थे. इस हादसे में मृतक की पत्नी सहित पांच अन्य लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version