Loading election data...

पटना की राजनीतिक हलचल से दूर घोड़ा कटोरा घूमने निकले नीतीश

पटना / नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सारी राजनीतिक हलचल से दूर राजगीर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मुख्यमंत्री प्रकृति की गोद में तीन दिनों तक एक निजी यात्रा पर आराम फरमा रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ने कुछ तबीयत में बेहतरी महसूस करते ही नालंदा के घोड़ा कटोरा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 12:23 PM

पटना / नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सारी राजनीतिक हलचल से दूर राजगीर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मुख्यमंत्री प्रकृति की गोद में तीन दिनों तक एक निजी यात्रा पर आराम फरमा रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ने कुछ तबीयत में बेहतरी महसूस करते ही नालंदा के घोड़ा कटोरा में घूमने के लिए पहुंचे हैं. इससे पूर्व गुरुवार को अचानक सीएम सड़क मार्ग से राजगीर पहुंचे. जहां राजगीर के अतिथि गृह में सीएम ठहरे. सीएम के साथ इस बार नेताओं का काफिला नहीं था.

संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस निजी दौरे के क्रम में राजगीर में निर्माणाधीन जू सफारी पार्क, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र व घोड़ाकटोरा पहाड़ी झील में लगाये जाने वाले भगवान बुद्ध की विशालकाय प्रतिमा, प्रस्तावित स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी, फिल्म सिटी, फोर सीटर रोपवे, डिग्री कॉलेज तथा नवनिर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि का मुआयना भी करेंगे. गुरुवार को अचानक मुख्यमंत्री के आगमन होते ही प्रशासनिक महकमे में अफरातफरी का माहौल बन गया. जिसमें वे दौड़ते हांफते नजर आये. वहीं विभिन्न विभाग के आला अधिकारी अपने अपने तैयारियों में जुट गये थे.

यह भी पढ़ें-
नहीं दिखा नेताओं का काफिला आगमन. सीएम तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे राजगीर

Next Article

Exit mobile version