सफल छात्रों को कार्यक्रम में किया गया सम्मानित

सफल विद्यार्थियों को कलम व डायरी देकर किया सम्मानित सिलाव : नालंदा स्थित महाबोधि महाविद्यालय नालंदा के सभागार में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान सह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने की. सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 4:36 AM

सफल विद्यार्थियों को कलम व डायरी देकर किया सम्मानित

सिलाव : नालंदा स्थित महाबोधि महाविद्यालय नालंदा के सभागार में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान सह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने की. सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि हम शिक्षक अपने छात्रों को सफलता प्राप्त करते हुए देखते हैं तो बेहद खुशी महसूस होती है. आज का यह सम्मान समारोह उन सभी छात्रों के लिए आयोजित किया गया है, जो इस वर्ष इंटर की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष महाबोधि महाविद्यालय से छह सौ विद्यार्थी फाॅर्म भरा थे,
जिसमें तीन सौ विद्यार्थी ने सफलता प्राप्त की जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है. प्राचार्य ने सभी सफल छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि आगे की पढ़ाई आप अपने अभिरुचि के अनुसार विषय का चयन करें. उन्होंने कहा कि क्लास रूम की व्यवस्था छात्रों के अनुकूल होनी चाहिए, जिससे कि विद्यार्थी को बेहतर वातावरण और शिक्षा प्राप्त हो सके. इस मौके पर बीआरसीसी मनोज कुमार प्रधान द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य सुरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही सात निश्चय अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल की जानकारी देते हुए कहा कि चार साल तक जो भी ब्याज लगेगा वह बिहार सरकार वहन करेगी.
इस अवसर पर विद्यार्थियों को विद्यालय के कई शिक्षकों ने प्रोत्साहित किया. सभी सफल विद्यार्थियों को कलम, डायरी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में कुमारी रेणुका सिन्हा, संगीता कुमारी, प्रेमलता कुमारी, अंजुला सिन्हा, श्याम किशोर प्रसाद, सहदेव प्रसाद, राजनंदन प्रसाद, रामानुज प्रसाद, देवनंदन प्रसाद, संजीत कुमार सहित सभी महाबोधी विद्यालय परिवार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version