खराब चापाकल से बढ़ी कांवरियों की परेशानी

राजगीर : गढ़ महादेव मंदिर परिसर स्थित चापाकल कई माह से खराब है. वर्तमान में खराब चापाकल के कारण आने वाले कांवरियों और अन्य श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. बताया जाता है कि गढ़ महादेव मंदिर में श्रावण माह के अलावा पूरे वर्ष यहां शादी विवाह अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 4:37 AM

राजगीर : गढ़ महादेव मंदिर परिसर स्थित चापाकल कई माह से खराब है. वर्तमान में खराब चापाकल के कारण आने वाले कांवरियों और अन्य श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. बताया जाता है कि गढ़ महादेव मंदिर में श्रावण माह के अलावा पूरे वर्ष यहां शादी विवाह अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होता रहता है.

इस कारण मंदिर में आये लोगों की मुश्किल बढ़ जाती है. यहीं नहीं मलमास मेले में यहां फलाहारी बाबा के सौजन्य से लगाये जाने वाले एक माह के शिविर के दौरान मेले में तीर्थ यात्रियों के लिए वह धार्मिक स्थल बन जाता है. वर्तमान में श्रावणी मेला जारी है. यहां शिव भक्तों का काफिला अपना पड़ाव डालते हैं. मगर पेयजल के लिए यहां लगाये गये एक महज चापाकल के खराब रहने के तीर्थ यात्रियों को काफी फजीहत होती है.

Next Article

Exit mobile version