शहर के ट्रैक्टर व्यवसायी के घर से 20 लाख की चोरी
घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी बिहारशरीफ : पुलिस की तमाम सुरक्षा-व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए अपराधियों ने एक ट्रैक्टर व्यवसायी के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की यह वारदात शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी व पेशे से किसान ट्रैक्टर स्कॉट के […]
घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
बिहारशरीफ : पुलिस की तमाम सुरक्षा-व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए अपराधियों ने एक ट्रैक्टर व्यवसायी के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की यह वारदात शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी व पेशे से किसान ट्रैक्टर स्कॉट के प्रोपराइटर दारोगा प्रसाद राय उर्फ राजीव राय के घर में बुधवार की देर रात्रि घटी.
चोरों द्वारा घर से 45 हजार नकद सहित 20 लाख रुपये के आभूषण अन्य कीमती सामान की चोरी की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि व्यवसायी बुधवार की संध्या अपने परिवार के साथ पटना गये हुए थे. इस बात की भनक अपराधियों को लग चुकी थी. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे जब वह परिवार के साथ घर लौटे तो वह घर के मुख्य गेट के सभी तालों को टूटा पाया. घर के अंदर जाने पर पूरा सामान बिखरा पड़ा था. अंदर रखे गोदरेज का पूरा सामान जमीन पर बिखरा हुआ था.
व्यवसायी ने बताया कि अपराधियों द्वारा घर के अंदर से करीब 15 लाख के आभूषण, 160 चांदी के सिक्के, करीब 4 लाख के बहुमूल्य धातुओं के बरतन, एक चांदी की बड़ी प्रतिमा, एक होम थियेटर व 45 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. अपराधी घर के जिन सामान को नहीं ले गये उसे वहीं पर तोड़ डाला. घर में लगे ताले व गोदरेज को तोड़ने को लेकर अपराधियों द्वारा लोहे के रड व कटर का प्रयोग किया गया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी की इस बड़ी वारदात में करीब आधा दर्जन अपराधियों की संलिप्तता रही है.
व्यवसायी द्वारा घटना की सूचना दिये जाने के बाद गुरुवार को मौके पर पहुंची लहेरी थाना पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी पीड़ित व्यवसायी से ली है. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है. सदर एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है. चोरी की इस घटना के बाद बैंक कॉलोनी क्षेत्र में दहशत का माहौल है. यहां बता दें कि लहेरी थाना क्षेत्र में पिछले 25 दिनों के भीतर चोरी व डकैती की कई घटना प्रतिवेदित हो चुकी है, बावजूद इसके संबंधित मामलों में एक भी अपराधी की गिरफ्तारी संबंधित थाना पुलिस द्वारा नहीं किया जा सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लहेरी थाना पुलिस का अपराध पर अंकुश लगाने में नाम मात्र की भी रूचि नहीं है.