कई मिलरों व पैक्स पर होगी एफआइआर दर्ज

चार हजार मीटरिक टन चावल है बकाया बिहारशरीफ : खरीफ मौसम 2016 -17 में धान की अधिप्राप्ति के एवज में मिलरों द्वारा तैयार चावल राज्य खाद्य निगम के उपलब्ध कराने की समय सीमा 15 जुलाई तक निर्धारित की गयी थी. इसके बावजूद कई पैक्स एवं मिलरों के द्वारा राज्य खाद्य निगम को सीएमआर उपलब्ध नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 12:20 PM
चार हजार मीटरिक टन चावल है बकाया
बिहारशरीफ : खरीफ मौसम 2016 -17 में धान की अधिप्राप्ति के एवज में मिलरों द्वारा तैयार चावल राज्य खाद्य निगम के उपलब्ध कराने की समय सीमा 15 जुलाई तक निर्धारित की गयी थी. इसके बावजूद कई पैक्स एवं मिलरों के द्वारा राज्य खाद्य निगम को सीएमआर उपलब्ध नहीं कराया गया है. डीएम के आदेश पर सभी संबंधित पैक्स एवं उससे संबंद्ध मिलरों का भौतिक सत्यापन शुक्रवार को कराया गया. जांच के दौरान कई मिलर एवं पैक्सों में भारी गड़बड़ी पायी गयी है.
नूरसराय प्रखंड के मिलर एवं पैक्स की जांच वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार व प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजेश कुमार चौबे के द्वारा की गयी. अस्थावां के मिलर और पैक्स की जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैलेश कुमार, रहुई प्रखंड में निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार श्रीवास्तव व प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार चौधरी ,सरमेरा प्रखंड में वरीय उपसमाहर्ता प्रमोद कुमार एवं जयप्रकाश कुमार, सिलाव प्रखंड में जिला कल्याण पदाधिकारी योगेंद्र पाठक एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी भोला प्रसाद सिंह ने किया.इसी प्रकार इस्लामपुर प्रखंड में डीपीओ संजय कुमार सिन्हा एवं शशि नंदन सहाय, हिलसा प्रखंड में एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा एवं नरेंद्र कुमार, बिहारशरीफ प्रखंड में डीसीएलआर राकेश कुमार गुप्ता एवं बीसीओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, हरनौत प्रखंड में वरीय उप समाहर्ता रविद्र राम व सीओ सुनील कुमार, करायपरशुराय प्रखंड में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार एवं बी सीओ प्रेमराज कुमार ,चंडी प्रखंड में वरीय उपसमाहर्ता रामबाबू एवं बी सीओ निर्मल कुमार, एकंगरसराय में वरीय उपसमाहर्ता सुरेंद्र कुमार एवं बीसीओ अशोक कुमार शर्मा , गिरियक प्रखंड में उप निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद डीन एव बीसीओ मोहम्मद जमाल हुसैन ने की.
वेन प्रखंड में डीसीएलआर प्रभात कुमार एवं बीसीओ मिथिलेश कुमार, कतरीसराय में सहायक निदेशक बाल संरक्षण नेहा नूपुर एवं बीसीओ श्याम कुमार ठाकुर ,बिंद में वृद्धि वरीय उपसमाहर्ता बृजेश कुमार एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सूर्यकांत सिन्हा ,थरथरी में डीसीएलआर रवि प्रसाद चौहान व प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पवन कुमार के द्वारा जांच की गयी.अधिकारियों के द्वारा प्राप्त जांच रिपोर्ट के बाद दोषी मिलरों एवं पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.मिलर एवम पैक्स के पास 4 हजार मीटरिक टन सीएमआर बकाया है.

Next Article

Exit mobile version