मवेशी चोरों को बांध कर पीटा
जम कर की धुनाई,चोरी के दो मवेशी भी बरामद बिहारशरीफ : भीड़ द्वारा कानून को हाथ में लेते हुए दो युवकों को मवेशी चोरी के आरोप में बर्बरता पूर्वक मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह घटी. घटना की जानकारी के […]
जम कर की धुनाई,चोरी के दो मवेशी भी बरामद
बिहारशरीफ : भीड़ द्वारा कानून को हाथ में लेते हुए दो युवकों को मवेशी चोरी के आरोप में बर्बरता पूर्वक मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह घटी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सोहसराय इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव ने दोनों आरोपित युवकों को उक्त स्थान से मुक्त कराते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. दोनों की पिटाई इस कदर की गयी कि काफी देर तक दोनों कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात्रि दो युवक उक्त मोहल्ले में घुस कर लोगों के घरों के बाहर बंधे मवेशी को खोल रहे थे.
रात में ही हो-हल्ला होने पर लोगों द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया. नाराज लोगों ने दोनों युवकों के हाथ-पैर बांध कर एक पोल में बांध दिया. नाराज लोगों द्वारा दोनों युवकों को हाथ व लाठियों से जम कर पिटाई कर दी गयी. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों युवकों के पास से पुलिस ने चोरी के दो मवेशी भी बरामद किया है. मारपीट से गंभीर रूप से घायल पहले युवक की पहचान शहर के रामचंद्र पुर निवासी संतोष कुमार के व दूसरे की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के खिदरचक गांव निवासी रंधीर कुमार के रूप में की गयी है. इस घटना में रंधीर कुमार को गंभीर चोट आयी है. इंस्पेक्टर ने बताया इस संबध में दोनों के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है.