बिहारशरीफ : शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी निर्सिंग होम में शुक्रवार की देर रात्रि एक इलाजरत एक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सोहसराय थाना पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी परिजनों से ली. परिजनों का आरोप था कि निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर की जगह यहां के कंपाउंडर रोगियों का इलाज करते हैं. बताया जाता है कि शहर के राहुल नामक युवक को उक्त नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती कराया गया था.
जहां युवक की मौत शुक्रवार की देर रात्रि हो गयी. सोहसराय इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा संबंधित निजी नर्सिंग होम पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जांच को लेकर शुक्रवार की रात सोहसराय थाना पुलिस उक्त नर्सिंग होम में गयी थी. परिजनों का आरोप था कि इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उसके शव को अस्पतालकर्मियों द्वारा रख दिया गया था.