बिहारशरीफ में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कई पुलिसकर्मी जख्मी, 53 गिरफ्तार

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ शहर में जुलूस नहीं निकालने के आदेश के बाद उग्र हुई भीड़ नेआज पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और बम भी फेंके. इतना ही नहीं भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने दो चक्र गोलियां भी चलायीं. भीड़ की ओर से किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 10:41 PM

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ शहर में जुलूस नहीं निकालने के आदेश के बाद उग्र हुई भीड़ नेआज पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और बम भी फेंके. इतना ही नहीं भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने दो चक्र गोलियां भी चलायीं. भीड़ की ओर से किये गये पथराव के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर लाठीचार्च किया गया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के दौरान आसपास की सारी दुकानें बंद हो गयीं. वहीं पुलिस ने इस मामले में 53 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि नालंदा के एसपी कुमार आशीष ने बम व गोलीबारी से इनकार किया है.

घटना लहेरी थाना क्षेत्र के सोगरा कॉलेज के पास सोमवार की दोपहर घटी. जानकारी के मुताबिक इंसाफ मंच के बैनर तले सोगरा कॉलेज से अमन मार्च जुलूस निकालने की योजना थी. इसको लेकर मंच के संयोजक द्वारा एसडीओ से लिखित इजाजत मांगी गयी थी. शहर में जुलूस की इजाजत नहीं मिलने पर इंसाफ मंच के कार्यकर्ता सोगरा कॉलेज के पास धरने पर बैठ गये. मौके पर पहुंची पुलिस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया.

भीड़ की ओर से किये गये पथराव के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर लाठीचार्च किया गया. जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके कई थानों की पुलिस पहुंच गयी. बाद में पहुंचे डीआइजी राजेश कुमार, डीएम डाॅ त्यागराजन, नालंदा के एसपी ने घटना में संलिप्त उपद्रवियों की पहचान को लेकर दो विशेष पुलिस टीम का गठन किया है. एसपी ने बताया कि इस घटना में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. सभी को सदर अस्प्ताल में भरती कराया गया है. एसपी ने कहा है कि अभी तक की कार्रवाई में कुल 53 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. शेष की पहचान को लेकर पुलिस प्रयासरत है.

Next Article

Exit mobile version