17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन के लिए करें मरीजों को चिह्नित

नन मेडिकल व पारा मेडिकल वर्करों को दिये गये टास्क बिहारशरीफ : नन मेडिकल व पारा मेडिकल वर्कर अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से परिभ्रमण करें. इस दौरान वैसे कुष्ठ मरीजों की पहचान करें जिन्हें आरसीएच ऑपरेशन की सख्त जरूरत है. एेसे रोगियों को चिह्नित कर सूची बनायें व उसे जिला लेप्रोसी निवारण कार्यालय को […]

नन मेडिकल व पारा मेडिकल वर्करों को दिये गये टास्क
बिहारशरीफ : नन मेडिकल व पारा मेडिकल वर्कर अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से परिभ्रमण करें. इस दौरान वैसे कुष्ठ मरीजों की पहचान करें जिन्हें आरसीएच ऑपरेशन की सख्त जरूरत है.
एेसे रोगियों को चिह्नित कर सूची बनायें व उसे जिला लेप्रोसी निवारण कार्यालय को उपलब्ध करायें, ताकि जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सके. जिला लेप्रोसी निवारण पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार ने जिले के नन मेडिकल स्टॉफों व पीएमडब्लू को उक्त निर्देश दिया है. कर्मियों से कहा कि गया क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान इस बात पर भी ध्यान दें कि जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उसकी अद्यतन स्थिति क्या है. रोगी चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार जीवनरक्षक दवाओं का सेवन कर पा रहे या की नहीं.
साथ ही लेप्रोसी के हर कैटोगेरी के मरीजों पर नजर रखें.चाहे वह पीबी हो या एमबी. चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने नन मेडिकल स्टॉफ व पारा मेडिकल वर्करों को निर्देश दिया कि क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान कुष्ठ से पीड़ित बच्चों पर भी नजर रखें.ताकी पता चल सके कि जिनका इलाज चल रहा है वे समय पर दवा का सेवन कर पा रहे या की नहीं.साथ ही दवा सेवन के बाद से उसमें कितना सुधार हो पाया है.मरीजों को समय पर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो.आशा के कार्यों पर भी नजर रखें.
एमबी रोगियों पर रखें विशेष नजर : एमबी मरीजों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है.एमबी का मरीज यदि नियमित रूप से दवा नहीं ले रहे हैं तो उसे नियमित रूप से दवा का सेवन करने की सलाह दें.
ताकी मरीज डिफॉल्टर नहीं हो पाये.साथ ही समाज में इस बीमारी के फैलाव होने से रोका जा सके.यदि एमबी के रोगी समय पर इलाज नहीं करायेंगे तो आसपास में रहने वाले स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. अतएव इस बात पर विशेष ध्यान देने की भी जरूरत है.उन्होंने निर्देश दिया कि कुष्ठ विकलांगता पेंशन कितने रोगियों को मिल रही है. इस बात की भी जानकारी प्राप्त करेंगे.साथ ही जिन्हें जरूरत है पर फिलहाल इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है तो एेसे लोगों की सूची बनायें.
ताकि जरूरतमंद लोगों को कुष्ठ विकलांगता पेंशन का लाभ दिलाया जा सके. सरकार की ओर से कुष्ठ विकलांगता पेंशन उपलब्ध करायी जा रही है. चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने बताया कि जरूरत मंद लोगों को सासाराम भेजकर ऑपरेशन किया जायेगा.मरीजों को इसकी सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें