दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव को फेंका

घटना के बाद ससुराल वाले फरार बिहारशरीफ. दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर शव को पास के पोखर में फेंक दिया गया. घटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के कटहल टोला मोहल्ले में घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी अर्चना देवी उर्फ सुधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 12:21 PM
घटना के बाद ससुराल वाले फरार
बिहारशरीफ. दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर शव को पास के पोखर में फेंक दिया गया. घटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के कटहल टोला मोहल्ले में घटी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी अर्चना देवी उर्फ सुधा कुमारी की शादी कटहल टोला निवासी पिंटू यादव के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वालों द्वारा सुधा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. मृतका के परिजनों का आरोप है कि सुधा के पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था.
इस बात का विरोध सुधा आये दिन करती थी. बीती रात सुधा ने जब अवैध संबंध का विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसकी हत्या गला दबा कर दी. साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को पास के एक पोखर में फेंक कर फरार हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित थाना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
सोहसराय थाना के इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव ने बताया कि मामलों की जांच करायी जा रही है. मामला दहेज से संबंधित है या फिर इसके पीछे कोई और बात है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस अपनी कार्रवाई को तेज कर दी है.फिलहाल फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि निकट भविष्य में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version