जिले में लोकायन नदी का कहर शुरू

आपदा. करायपरसुराय के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, प्रशासन सतर्क बाढ़ के कारण लोगों ने राहत कैंपों में ली शरण बिहारशरीफ : लोकायन नदी के उफान से जिले में बाढ़ का कहर शुरू हो गया है. उफान के कारण लोकायन नदी का तटबंध दो स्थानों पर टूट गया है. जिससे स्थानीय लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 4:13 AM

आपदा. करायपरसुराय के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, प्रशासन सतर्क

बाढ़ के कारण लोगों ने राहत कैंपों में ली शरण
बिहारशरीफ : लोकायन नदी के उफान से जिले में बाढ़ का कहर शुरू हो गया है. उफान के कारण लोकायन नदी का तटबंध दो स्थानों पर टूट गया है. जिससे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में ठीक किया गया. हिलसा प्रखंड के जमुआरा व करायपरसुराय प्रखंड के सांध गांव के निकट लोकायन नदी का तटबंध टूटने से दोनों प्रखंडों के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. इसके कारण बुधवार की रात में कई गांवों के लोगों को राहत कैंपों व घर की छतों पर शरण लेनी पड़ी. स्कूल व घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. करायपरसुराय प्रखंड के सांध, सांध बिगहा,सलेमपुर महादलित टोला में बाढ़ का पानी घुस गया है.
हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड के पश्चिमी इलाके के लोगों को लोकायन नदी के कहर का भय पैदा हो गया है. इधर पंचाने नदी में गुरुवार को भी उफान जारी रहा. एनएच 31 से वियावानी जाने वाली सड़क पर गुरुवार को भी पानी का बहाव जारी रहा. लोग इस रास्ते से एक फुट पानी से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं. सांध व मखदुमपुर पंचायत के कई गांवों बाढ़ का पानी फैल गया है.
उदेरा स्थान बराज से पानी छोड़े जाने से स्थिति बिगड़ी:
लोकायन नदी में उफान बुधवार को उदेरा स्थान बराज से पानी छोड़े जाने से हुई है. उदेरा स्थान बराज से लोकायन में पानी छोड़े जाने की खबर से पूरा प्रशासनिक महकमा अलर्ट हो गया. लोकायन नदी के तटबंधों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों व कर्मियों को लगा दिया गया है. लोकायन नदी में जैसे-जैसे पानी बढ़ रहा है, तटबंधों पर दवाब शुरू हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत कैंप की व्यवस्था की गयी है. बाढ़ से फिलहाल जान माल की क्षति होने की कोई सूचना नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version