सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा जख्मी

तेज गति से जा रही बाइक पेड़ से टकरायी परबलपुर के बदौनी गांव के पास हुआ हादसा परबलपुर : एनएच 110 पर परबलपुर थाना क्षेत्र के बदौनी गांव के पास गुरुवार को एक तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 4:14 AM

तेज गति से जा रही बाइक पेड़ से टकरायी

परबलपुर के बदौनी गांव के पास हुआ हादसा
परबलपुर : एनएच 110 पर परबलपुर थाना क्षेत्र के बदौनी गांव के पास गुरुवार को एक तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा जख्मी हो गया. मृतक युवक की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र के कछियांवा-दरियापुर निवासी राकेश्वर मांझी के 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया मांझी के रूप में हुई है.
जख्मी युवक को इलाज के लिए ले जाया गया है. घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर दोनों युवक राजगीर गये थे. राजगीर से लौटने के क्रम में चंडी रूट से न जाकर उन्होंने परबलपुर-एकंगरसराय रूट को पकड़ा. जैसे ही उनकी बाइक परबलपुर थाना क्षेत्र के बदौनी गांव के समीप स्थित दाल मिल के पास पहुंचे,
तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया. उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने इस हादसे की सूचना परबलपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही परबलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसकी जानकारी देते हुए परबलपुर के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया, जहां से इलाज करा कर जख्मी युवक अपने घर की ओर रवाना हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version