राजगीर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक शुरू
22 जिलों के 100 कार्यकर्ता हुए शामिल राजगीर : स्थानीय पूर्वी भारत धर्मशाला में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद का दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक शुरू हुई. इसमें पटना, गया, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, भागलपुर, मुंगेर, गया संभाग के कुल 22 जिलों से एक सौ कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. बैठक के पूर्व परिषद […]
22 जिलों के 100 कार्यकर्ता हुए शामिल
राजगीर : स्थानीय पूर्वी भारत धर्मशाला में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद का दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक शुरू हुई. इसमें पटना, गया, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, भागलपुर, मुंगेर, गया संभाग के कुल 22 जिलों से एक सौ कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. बैठक के पूर्व परिषद के केंद्रीय संयुक्त मंत्री मृंद परांडे, दक्षिणी बिहार प्रांत अध्यक्ष पदम विभूषित डाॅ आरएन सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम के मराराज चैतन्य स्वामी ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए रामकृष्ण मिशन के परम संत चैतन्य जी महाराज ने हिंदू तत्व ज्ञान की महिमा वर्णन किया.
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अविनाशी है, अमर है और हिंदू समाज को अपने गौरवशाली हिंदू धर्म की रक्षा के लिए उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत रहना चाहिए. इस अवसर दक्षिण बिहार के प्रांत अध्यक्ष पदमश्री डाॅ आरएन सिंह ने कहा कि धर्म कि रक्षा हमारी जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए, जो हमें सही रास्ते पर जीवन संघर्ष में ले जाने के लिए अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के सभी मत पंथ संप्रदाय व जाति बिरादरी में आपसी सामंजस्य बना रहे. ऊंच,नीच ,अगड़ा, पिछड़ा, छूत, अछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटा कर एक समरस तथा एकजुट हिंदू समाज का निर्माण हो. इसके लिए व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर नंद कुमार, विद्या निनोद, संजय कुमार, धर्म प्रसार प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, दुर्गा वाहिनी की प्रांत सह संयोजिका साधना, अनीता माता, बजरंग दल के बिरेन्द्र सिंह, रजनीश सिंह अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. साथ ही जिले के कार्यक्रम व्यवस्थापक प्रो. आनंदी प्रसाद, रामबहादुर सिंह, देवनंदन चौधरी, चंद्रदीप कुमार,प्रियरंजन मोदी, धीरज कुमार, गौरव कुमार, कुंदन, रोहित, विशाल मौजूद थे.