शिक्षकों ने किया अनशन
मुहिम वार्षिक वृद्धि सहित नियमित वेतन आदि की मांग कर रहे शिक्षक बिहारशरीफ : नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर सोमवार की दोपहर से डीइओ कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया गया है. अनशन पर बैठे संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को नियमित मासिक वेतन, […]
मुहिम वार्षिक वृद्धि सहित नियमित वेतन आदि की मांग कर रहे शिक्षक
बिहारशरीफ : नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर सोमवार की दोपहर से डीइओ कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया गया है. अनशन पर बैठे संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को नियमित मासिक वेतन, राज्य कर्मियों की तरह वार्षिक वेतन वृद्धि, विद्यालयों में शिक्षकों के बीच विभागों का बंटवारा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, शारीरिक शिक्षकों को प्रशासनिक अधिकार, विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों की कार्य गतिविधि का मूल्यांकन कराना व कन्या उच्च विद्यालय सोहसराय में पेयजल, शौचालय व विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति करना शामिल है
. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहाहै. इससे मजबूर होकर आमरण अनशन करना पड़ रहा है. संघ के जिला सचिव राणा रंजीत कुमार ने इस मौके पर कहा कि लगभग 25 महीने बीतने के बावजूद प्राधिकार से बहाल किये गये शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अन्य वक्ताओं ने तीन फीसदी वार्षिक वेतन वृद्धि की मांग की. अनशन में शिक्षक धर्मवीर कुमार, ओंकार कुमार, डाॅ प्रभाकर सिन्हा, राजेश कुमार, देवकांत पांडेय, निर्मला रस्तोगी, राजीव कुमार, संतोष पांडेय, सुदीप कुमार, संजू कुमारी, अनुज कुमार, उषा कुमारी, प्रदीप कुमार, बबीता कुमारी, अमृता सिन्हा आदि मौजूद थे.