22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम शिक्षक ही नहीं प्रशासनिक अधिकारी भी

माध्यमिक विद्यालयों की समीक्षा बैठक दो को बिहारशरीफ : विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अब महज एक शिक्षक नहीं बल्कि विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका निभायेंगे. इसके लिए प्रधानाध्यापकों को हर रोज विद्यालय शुरू होने के एक घंटा पहले ही विद्यालय पहुंचना होगा और विद्यालय की साफ-सफाई से लेकर कक्षा संचालन तक की रणनीति पूर्व ही […]

माध्यमिक विद्यालयों की समीक्षा बैठक दो को

बिहारशरीफ : विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अब महज एक शिक्षक नहीं बल्कि विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका निभायेंगे. इसके लिए प्रधानाध्यापकों को हर रोज विद्यालय शुरू होने के एक घंटा पहले ही विद्यालय पहुंचना होगा और विद्यालय की साफ-सफाई से लेकर कक्षा संचालन तक की रणनीति पूर्व ही बनानी होगी. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय के रामसा के डीपीओ जय बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. दो अगस्त को सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ सोगरा उच्च विद्यालय बिहारशरीफ में बैठक आयोजित कर कई सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी.
बैठक दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में राजकीय, राजकीयकृत तथा प्रोजेक्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भाग लेंगे, जबकि द्वितीय पाली की बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उत्क्रमित विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय तथा अनुदानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल होंगे.
बैठक का मुख्य एजेंडा उच्च माध्यमिक परीक्षा 2017 का वार्षिक परीक्षाफल, मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक तथा छात्रवृत्ति योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना, परिभ्रमण योजना, प्रायोगिक, खेलकूद, पुस्तकालय, प्रबंध समिति का गठन आदि की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ-साथ शिक्षक विवरणी, नामांकित विद्यार्थियों का बैंक खाता खोलना, विद्यार्थियों की 75 फीसदी उपस्थिति, वी-बोस का नया केंद्र संचालन, राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण कोष, पृथ्वी दिवस मनाने आदि की समीक्षा भी की जाएगी. इस संबंध में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सफलता के लिए भी स्कूलों में उचित वातावरण भी तैयार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें