श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा, नौ घायल

घायलों में सभी चिरांद के निवासी, हादसे के बाद चालक टेंपो लेकर फरार दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के निजामचक मोड़ के पास सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो के ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 2:02 AM

घायलों में सभी चिरांद के निवासी, हादसे के बाद चालक टेंपो लेकर फरार

दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के निजामचक मोड़ के पास सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो के ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में किया गया. वहीं, दो श्रद्धालुओं को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक डोरीगंज थाने के चिरांद गांव से श्रद्धालु सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए टेंपो रिजर्व कर हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर गये थे और मंदिर से जलाभिषेक कर उसी टेंपो से अपने घर लौट रहे थे,
तभी निजामचक के पास ओवरटेक करने के क्रम में श्रद्धालुओं से भरा उक्त टेंपो पलट गया. इस हादसे में कई श्रद्धालु दब गये, वहीं कई श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आयीं. बाद में सभी घायल श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी दिघवारा लाया गया, जहां सभी घायलों का इलाज हो सका. सभी डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव के निवासी बताये गये. घायलों की पहचान शांति देवी(55 वर्ष), रुक्मिणी कुंवर(52 वर्ष), शिवकुमारी कुंवर (60 वर्ष), निशा कुमारी (15 वर्ष), काजल कुमारी (12 साल), भोला कुमार(19 वर्ष), एकमी कुंवर (58 वर्ष), छोटी कुमारी(10 वर्ष) व मानमती देवी (60 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल शिवकुमारी कुंवर व एकमी कुंवर को पीएमसीएच
श्रद्धालुओं से भरा टेंपो…
रेफर किया गया. घटना के बाद टेंपो का चालक टेंपो लेकर भागने में सफल रहा. घटना को लेकर थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. थाना क्षेत्र के निजामचक में सोमवार को टेंपो पलट जाने के बाद लगभग एक दर्जन घायल श्रद्धालुओं को जब इलाज के लिए पीएचसी दिघवारा लाया गया, तब घायलों को संसाधनों की कमी का खामियाजा उठाना पड़ा. ओपीडी के बाहर एक ही बेड होने के चलते उस बेड पर ही बारी-बारी से घायलों का इलाज किया गया, इस तरह घायलों के इलाज में लंबा वक्त लगा और जमीन पर पड़े कई घायल कराहते नजर आये. कई घायलों को तो बेड भी नहीं मिल सका और जमीन पर लिटा कर कर ही स्वास्थ्यकर्मियों ने उनका इलाज किया.

Next Article

Exit mobile version