बिहारशरीफ : जन शिक्षण संस्थान नालंदा व शांतिदूत द्वारा ग्रामीण अशिक्षित एवं नवसाक्षर महिलाओं की आय में वृद्धि करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जोरारपुर एवं दीप नगर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण दिया गया. इसका उद्घाटन मुखिया संध्या देवी ने किया. इस प्रशिक्षण में अनुसूचित जाति की 13, पिछड़ा वर्ग की 19, सामान्य वर्ग की आठ महिलाओं ने भाग लिया. मुखिया संध्या देवी ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त में सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का यह सराहनीय कदम है.
ट्रेनर कुमारी शशि कमल सिन्हा ने उम्मीद जतायी कि प्रशिक्षण में शामिल महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आत्मनिर्भर बन जायेंगी. संस्था के सचिव अभिजीत कुमार ने कहा कि चार माह का यह प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है. संस्था के निदेशक त्रिपुरारि लाल एवं प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार ने प्रशिक्षण को सफल होने की कामना की.