Loading election data...

नगर निगम के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 10 को

बिहारशरीफ (नालंदा) : नगर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के संबंध में मंगलवार को नगर निगम पैनल निर्माण समिति की बैठक हुई. इसमें वित्तीय चरण के शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के लिए तिथि निर्धारित की गयी. इसके लिए 10 जून को नगर निगम के सभागार में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक काउंसेलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : नगर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के संबंध में मंगलवार को नगर निगम पैनल निर्माण समिति की बैठक हुई. इसमें वित्तीय चरण के शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के लिए तिथि निर्धारित की गयी.

इसके लिए 10 जून को नगर निगम के सभागार में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक काउंसेलिंग होगी. नगर निगम के तहत प्रथम चरण में 41 पदों पर माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी थी. इसके लिए आयोजित काउंसेलिंग में 23 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें नियोजन पत्र निर्गत किया गया था. 23 में से 12 अभ्यर्थियों ने ही योगदान दिया था और 29 पद खाली रह गये थे.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना अशोक कुमार सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 10 जून को होने वाली काउंसेलिंग में रिक्त पद के चार गुणा यानी 116 अभ्यर्थियों को बुलाये जाने का निर्णय पैनल निर्माण समिति ने लिया है.

उन्होंने बताया कि इसके लिए कट ऑफ मार्क्स विभाग की वेबसाइट व सूचना पट पर 30 मई तक जारी कर दिया जायेगा. अभ्यर्थी 30 मई के बाद विभाग की वेबसाइट व सूचना पट पर इसे देख सकते हैं.

पैनल निर्माण समिति की बैठक में महापौर सुधीर कुमार, नगर आयुक्त कुमार व्यास सिंह कश्यप, वार्ड पार्षद शीला देवी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version