Loading election data...

3213 लाभुकों को नोटिस

बिहारशरीफ : इंदिरा आवास योजना की राशि प्राप्त कर मकान का निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है. इसके तहत डिफॉल्टर लाभुकों से योजना राशि की रिकवरी के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने के अलावा रेड व येलो नोटिस जारी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

बिहारशरीफ : इंदिरा आवास योजना की राशि प्राप्त कर मकान का निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है.

इसके तहत डिफॉल्टर लाभुकों से योजना राशि की रिकवरी के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने के अलावा रेड व येलो नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में अब तक जिले के 535 इंदिरा आवास योजना के लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया जा चुका है, जबकि 3213 लाभुकों को चेतावनी देते हुए रेड व येलो नोटिस जारी किया गया है.

विदित हो कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान विशेष अभियान चला कर जिले के कुल 9308 लाभुकों के बीच इंदिरा आवास योजना की पहली किस्त का चेक वितरित किया गया था. लेकिन आवास निर्माण के लिए निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं कराये जाने की शिकायत आयी. इसके बाद सभी योजना इकाइयों की जांच करायी गयी.

जांच प्रतिवेदन के आलोक में डिफॉल्टर लाभुकों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की जा रही है. जबकि लिंटर तक निर्माण कार्य कराने वाले सभी लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जांच के दौरान पाया गया कि लाभुकों द्वारा आवास निर्माण में योजना राशि को खर्च नहीं कर अन्य कार्यो में खर्च कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version