ग्रामीणों ने हथियार के साथ एक को पकड़ा

हत्या की नीयत से पहुंचे बदमाशों को खदेड़ा बिहारशरीफ : दिनदहाड़े हथियारों से लैस होकर एक व्यक्ति की हत्या करने पहुंचे चार अपराधियों में एक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. मौके पर ही उसे एक पोल में बांध कर जम कर धुनाई कर दी. अपराधी के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 11:47 AM
हत्या की नीयत से पहुंचे बदमाशों को खदेड़ा
बिहारशरीफ : दिनदहाड़े हथियारों से लैस होकर एक व्यक्ति की हत्या करने पहुंचे चार अपराधियों में एक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. मौके पर ही उसे एक पोल में बांध कर जम कर धुनाई कर दी. अपराधी के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है. घटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के हबीवपुरा मोहल्ले में बुधवार की सुबह घटी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सोहसराय थाना पुलिस ने पोल में बंधे युवक को वहां से मुक्त करा कर थाने ले आयी. पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर लिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी हबीवपुरा मोहल्ले में पहुंच कर वहां के एक व्यक्ति को काफी करीब से गोली मारने पर उतारू थे. अपराधियों ने इसके लिए संबंधित व्यक्ति पर पिस्टल तान दी थी. व्यक्ति द्वारा शोर मचाये जाने के बाद मौके पर जुटी सैकड़ों की भीड़ ने मौके से फरार हो रहे अपराधियों को खदेड़ने लगे. इस दौरान एक को लोगों ने पकड़ लिया.
आरोपित की पहचान शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला निवासी मो शहजाद उर्फ सला अख्तर के रूप में की गयी है.सोहसराय इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव ने बताया कि यह मामला शराब बेचने को लेकर घटी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि हिरासत में लिए गये युवक से इस संबंध में विशेष पूछताछ की गयी है. पूछताछ के दौरान पुलिस को शराब से संबंधित कई अहम जानकारी मिली है.पुलिस इस मामले में उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है,जिसके साथ उक्त घटना की बात लोगों द्वारा पुलिस के समक्ष बतायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version