राजगीर : अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्विालय का चहारदीवारी लगभग 100 फुट अचानक जमीनदोह हो गया. विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के पास पिलखी गांव से सटे सड़क के किनारे चहारदीवारी गिरी. जिसे आनन फानन में मरम्मती कराने का कार्य शुरू कर दिया गया. बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान चहारदीवारी के पास से काफी मिट्टी को उठाया गया था.
जिसके कारण वहां बड़ा गड्ढा हो गया था और उसमें पानी जमा था. पानी जमा होने के वजह से दीवार के आस पास के जमीन दलदली हो गई. जिस कारण से चहारदीवारी उस गड्ढे में ही गिर गई. बताया जाता है कि अभी विश्वविद्यालय भवन, सड़क आदि का निर्माण कार्य जोर शोर से किया जा रहा है. इस दौरान किसी अन्योर्थराईज्ड व्यक्ति को अंदर आना जाना मना है.