”भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना”
रक्षाबंधन. भाइयों की कलाई पर राखी बांध बहना ने की लंबी उम्र की कामना भाइयों ने बहनों को दिया आकर्षक उपहार व सदा रक्षा का वचन बिहारशरीफ : जिले में रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना […]
रक्षाबंधन. भाइयों की कलाई पर राखी बांध बहना ने की लंबी उम्र की कामना
भाइयों ने बहनों को दिया आकर्षक उपहार व सदा रक्षा का वचन
बिहारशरीफ : जिले में रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. वहीं, भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उन्हें जिंदगी भर रक्षा करने का वचन दिया. सोमवार की सुबह से बहनें नये-नये कपड़े पहनकर भाइयों के घर पहुंचने लगीं और भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह देर शाम तक जारी रहा. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन मुख्य रूप से भाई-बहन के बीच प्रतिबद्धता का दिन है. आज के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का बेसब्री से इंतजार करती हैं,
तो भाई भी आज के दिन बहनों की ससुराल तक पहुंच कर रक्षासूत्र बंधवाते हैं. सावन मास की पूर्णिमा को देश भर में रक्षाबंधन का पर्व सदियों से मनाये जाने की परंपरा चली आ रही है. सुबह से ही बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधने की तैयारी कर रखी थीं. भाइयों ने भी बहनों को आकर्षक उपहार देने की तैयारी कर रखी थी. जैसे ही 11.07 मिनट से शुभ मुहूर्त शुरू हुआ, बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधनी शुरू कर दी. भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर मंगल तिलक लगाकर उन्हें मिठाई खिलाते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की गयी. रक्षाबंधन को लेकर बहनों द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. भाई की पसंद की राखी खरीदने के साथ ही उन्हें मुंह मीठा कराने के लिए अच्छी-अच्छी मिठाइयां भी खरीदी गयी थीं. भाइयों ने भी इसके लिए पहले से तैयारी कर रखी थी. बहनों को अच्छा-सा गिफ्ट देने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी.
उत्साहित दिखे बच्चे : बिंद. भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार पूरे प्रखंड में उत्साह के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. भाइयों ने बहनों को तोहफे और जीवन भर रक्षा का वचन दिया. सबने परिवार की खुशहाली की कामना की. लोगों ने कहा कि राखी का धागा भाइयों और बहनों के बीच प्यार और विश्वास का अटूट बंधन है. सुबह लोगों ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई. राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया. भाइयों ने बहनों की रक्षा संकल्प लिया. बाजारों में आज खासी चहल-पहल दिखी. रंग-बिरंगी राखियों से बाजार सजे थे.
पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बच्चों में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला. भाइयों ने बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी. मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.