गोलीबारी के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहारशरीफ : पुलिस ने गोलीबारी के दो मुख्य आरोपितों को उस समय धर दबोचा, जब दोनों दीपनगर थाने के तकियापर गांव से भागने के फिराक में थे. दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की दो दिन पूर्व क्षेत्र के चकदिलावर का नया टोला में पंचायत में हुए जुर्माना को लेकर विवाद में दबंगों ने वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 5:36 AM

बिहारशरीफ : पुलिस ने गोलीबारी के दो मुख्य आरोपितों को उस समय धर दबोचा, जब दोनों दीपनगर थाने के तकियापर गांव से भागने के फिराक में थे. दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की दो दिन पूर्व क्षेत्र के चकदिलावर का नया टोला में पंचायत में हुए जुर्माना को लेकर विवाद में दबंगों ने वार्ड सदस्य सुरजी देवी के घर पर हमला बोल दिया था तथा हत्या की नीयत से जमकर गोलीबारी की थी. इस घटना के बाद वार्ड सदस्य द्वारा छह दबंगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

घटना के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर दीपनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा उस क्षेत्र में सघन छापेमारी के दौरान सूचना मिली कि दो मुख्य आरोपित तकियापर गांव में छुपे हैं और भागने की फिराक में हैं. पुलिस ने उस गांव को घेर कर मुख्य आरोपित मुन्ना केवट एवं सतीश केवट को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपित स्थानीय मुरौरा पंचायत के चक दिलावपर गांव के निवासी हैं. फिलहाल इस घटना का मास्टर-माइंड कविंद्र केवट पुलिस की पकड़ से बाहर है. थानाध्यक्ष ने बताया की शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version