शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े की जांच को पहुंची निगरानी
बैक डेट से बहाली करने का आरोप बिहारशरीफ : गिरियक प्रखंड में शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने पर गुरुवार को निगरानी की टीम मामले की जांच करने के लिए पोखरपुर पहुंची. निगरानी की टीम ने पोखरपुर स्थित पंचायत भवन में छापेमारी कर कागजातों की जांच में जुटी है. निगरानी को शिकायत मिली थी […]
बैक डेट से बहाली करने का आरोप
बिहारशरीफ : गिरियक प्रखंड में शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने पर गुरुवार को निगरानी की टीम मामले की जांच करने के लिए पोखरपुर पहुंची. निगरानी की टीम ने पोखरपुर स्थित पंचायत भवन में छापेमारी कर कागजातों की जांच में जुटी है. निगरानी को शिकायत मिली थी कि पंचायत सचिव व मुखिया की मिलीभगत से बैक डेट से मोटी रकम लेकर शिक्षकों की बहाली की जा रही है. इसी शिकायत के अालोक में निगरानी की टीम पंचायत भवन में पंचायत सचिव के कागजातों की जांच कर रही है. समाचार प्रेषण तक छापेमारी चल रही थी. इस संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. डीईओ व स्थापना के डीपीओ का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है