जल संसाधन विभाग की जमीन पर बनाया मकान
बिहारशरीफ. नालंदा में जमीन माफिया हावी है. माफियों की नजर जमीन पर कब्जा किये करने की हमेशा लगी रहती है. जमीन के मालिक कंगाल और माफिया मालामाल होते जा रहे हैं. इस बार जमीन माफियों ने शहर के स्टेशन मार्ग स्थित जल संसाधन विभाग की जमीन पर मकान बना लिया है. विभाग के अधिकारी ने […]
बिहारशरीफ. नालंदा में जमीन माफिया हावी है. माफियों की नजर जमीन पर कब्जा किये करने की हमेशा लगी रहती है. जमीन के मालिक कंगाल और माफिया मालामाल होते जा रहे हैं. इस बार जमीन माफियों ने शहर के स्टेशन मार्ग स्थित जल संसाधन विभाग की जमीन पर मकान बना लिया है. विभाग के अधिकारी ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के लिये बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी को पत्राचार किया है. सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के लिये पहल करने को कहा गया है. साथ ही, जिलाधिकारी को पत्राचार करके इसकी सूचना भी दी गयी है. स्टेशन मार्ग स्थित जलसंसाधन विभाग के कार्यालय कैंपस की करीब 10.2 एकड़ जमीन है.
इस कैंपस में जल संसाधन विभाग के कार्यालय से लेकर कई सरकारी इकाई संचालित है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता जयदेव प्रसाद ने बताया कि कार्यालय परिसर के आगे की जमीन पर सात लोगों के द्वारा मकान बना लिया गया है. कुछ लोगों के द्वारा रातों-रात मकान बना लिया गया है.
स्टेशन मार्ग की रोड साइड की जमीन काफी कीमती है. करोड़ों रुपये की जमीन है. इस तरह के मामले जिले के सैकड़ों स्थानों की है. जिस पर माफियों की गलत नजर लग चुकी है. सिर्फ बिहारशरीफ शहर में अरबों रुपये की जमीन हड़प कर लोग मालामाल हो गये है.