सूचना मिलने पर फौरन रवाना होगी रिस्पांस टीम

जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक टीमों का गठन टीमों में डॉक्टर से लेकर कर्मी तक शामिल बिहारशरीफ. महामारी समेत किसी तरह की गंभीर रोगों की रोकथाम व बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठोस पहल की गई है. इस कार्य को मूर्तरूप देने के लिए जिले में रैपिड रिस्पांस टीमों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 9:07 AM
जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक टीमों का गठन
टीमों में डॉक्टर से लेकर कर्मी तक शामिल
बिहारशरीफ. महामारी समेत किसी तरह की गंभीर रोगों की रोकथाम व बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठोस पहल की गई है.
इस कार्य को मूर्तरूप देने के लिए जिले में रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. गठित टीमों में डॉक्टर से लेकर कर्मी तक शामिल किये गये हैं. इस तरह की खबर मिलते ही रिस्पांस टीम क्षेत्रों में रवाना हो जायेगी. टीम वहां जाकर इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाएगी.जरूरत पड़ने पर संबंधित लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायेगी.
दो स्तरों पर गठित हुईं टीमें
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) कार्यक्रम के तहत महामारी आदि की रोकथाम के लिए जिले में रैपिड रिस्पांस टीमें बनायी गईं हैं.जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक टीमों का गठन किया गया है.
इसका मुख्य उद्देश्य है कि बीमारियों के प्रसार एवं महामारी पर नियंत्रण करना.जिले के किसी भी प्रखंड क्षेत्र से अगर बीमारी का आउटब्रेक होता है तो रिस्पांस टीम को बीमारी नियंत्रण के लिए संबंधित स्थल पर भेजी जाएगी.जरूरत पड़ने पर संबंधित लोगों को टीम में शामिल चिकित्सक उपचारात्मक कार्रवाई करेंगे.यदि किसी क्षेत्र में डायरिया ,जेइ,डेंगू आदि के रोगी मिलने की खबर मिलती है तो टीम वहां पर फौरन पहुंचेगी.क्षेत्रों में टीम भेजने की व्यवस्था संबंधित क्षेत्र के पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे.टीम चिकित्सीय सुविधाओं से लैस रहेगी.
एएनएम प्रभारी को सूचना कराएंगी उपलब्ध :पीएचसी स्तर पर पदस्थापित एएनएम को यदि क्षेत्र में किसी तरह की बीमारी होने की खबर मिलती है तो वे सीधे पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इसकी सूचना उपलब्ध कराएंगी.
ताकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से ठोस कदम उठाते हुए टीम को वहां पर भेजने की व्यवस्था करेंगे.यदि जरूरत पड़ी तो संबंधित रोगी एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है कि रिस्पांस टीम को हमेशा अलर्ट रखेंगे.ताकि सूचना मिलने पर अविलंब टीम संबंधित क्षेत्र में रवाना हो सकेगी.इसी तरह पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जिला स्तर के पदाधिकारी को सूचना देंगे.ताकि जरूरत पड़ी तो जिला स्तरीय टीम भी संबनधित क्षेत्र में जाएगी और ठोस कदम उठाएगी

Next Article

Exit mobile version