12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी के स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं ने की बैठक

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के नारेपुर आर्मी हेल्थ क्लब के प्रांगण में सोमवार को बछवाड़ा, भगवानपुर और मंसूरचक प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता बछवाड़ा राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव सहनी ने की. बैठक में आगामी 16 अगस्त को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का स्वागत करने का निर्णय लिया गया. जिला पर्षद सदस्य सह जिला […]

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के नारेपुर आर्मी हेल्थ क्लब के प्रांगण में सोमवार को बछवाड़ा, भगवानपुर और मंसूरचक प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता बछवाड़ा राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव सहनी ने की. बैठक में आगामी 16 अगस्त को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का स्वागत करने का निर्णय लिया गया. जिला पर्षद सदस्य सह जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष दुलारचंद सहनी ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री जनादेश अपमान यात्रा के दौरान बेगूसराय आ रहे हैं. उनका स्वागत बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ता रसीदपुर में करेंगे. श्री यादव साहेबपुरकमाल के जौहरीमल उच्च विद्यालय परिसर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

बैठक में मंसूरचक प्रखंड राजद अध्यक्ष नसीम अख्तर, भगवानपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष दिनेश चौरसिया, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, जिला पर्षद सदस्य पूनम देवी, जिला सचिव अरुण यादव, रमेश राय, उपेंद्र यादव समेत बछवाडा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे.

कल आयेंगे तेजस्वी, युवाओं में उत्साह:बेगूसराय. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 16 अगस्त को बेगूसराय आयेंगे. उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. तेजस्वी साहेबपुरकमाल के जौहरी लाल उच्च विद्यालय में आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगें. यह जानकारी राजद के जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि बछवाड़ा प्रखंड से लेकर साहेबपुरकमाल तक उनका भव्य स्वागत होगा. महागठबंधन टूटने के बाद तेजस्वी यादव का पहली बार बेगूसराय आगमन से जिले के युवा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें