profilePicture

निजी जमीन में नलकूप लगाने का विरोध

ग्रामीणों ने पाइप बिछाने पर लगायी रोक प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 5:07 AM

ग्रामीणों ने पाइप बिछाने पर लगायी रोक

नालंदा : सात निश्चय योजना के तहत घर-घर नल जल पहुंचाने के लिए सरकार और शासन लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में घर-घर नल जल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने पकरीसराय पहुंचे ठेकेदार को ग्रामीणों ने मना कर दिया है. यह घटना सिलाव प्रखंड एवं नालंदा थाना क्षेत्र के पकरीसराय की है. ग्रामीण मिश्री यादव, उमेश यादव, ईश्वर यादव, गनौरी पासवान, रूदल पासवान, ज्ञानी पासवान, नरेश साव, वृजनंदन साव आदि ने बताया कि गांव के ही दबंग व्यक्ति बबलू यादव, पिता कृष्णानंद यादव के रैयती जमीन में सात निश्चय योजना का नलकूप गाड़ा गया है. रैयती जमीन में नलकूप गाड़ना नियम के विरुद्ध है.
ग्रामीणों की शिकायत है कि वह दबंग हैं. अपने खेत से किसी को पानी पीने नहीं देेंगे. बोरिंग का वह निजी इस्तेमाल खेत के पटवन के लिए करेंगे. ग्रामीणों की मांग है कि बबलू यादव पहले बोरिंग वाली जमीन की सरकार के नाम से रजिस्ट्री करें. वरना उस नलकूप पर बबलू यादव का हमेशा स्वामित्व बरकरार रहेगा. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों और ठेकेदारों ने जान-बूझ कर बबलू यादव को निजी लाभ पहुंचाने के लिए ही उनके खेत में बोरिंग कराया है. इसमें साजिश की दुर्गंध है. ग्रामीण बताते हैं कि नीरपुर पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार 10-12 लेबर लेकर तीन-चार दिन पहले पाइप बिछाने पकरीसराय आये थे. पैक्स अध्यक्ष द्वारा लेबर से पाइप बिछाने का कार्य आरंभ कराया गया था, लेकिन काम शुरू होते ही ग्रामीणों ने इसे रुकवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बबलू यादव पहले जमीन सरकार के नाम से रजिस्ट्री करें, तभी ग्रामीण पाइप बिछाने देंगे. ग्रामीणों कहते हैं कि आज गांव में पाइप बिछा दिया जायेगा. महीना-दो महीना के लिए जलापूर्ति भी हो जायेगी, लेकिन वह इतने दबंग हैं कि अपना रैयती जमीन का हवाला देकर पानी की आपूर्ति बंद कर देंगे.
इसका इस्तेमाल वह निजी लाभ के लिए करेंगे. ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों और बबलू यादव में विवाद, मारपीट और केस मुकदमा भी हो सकता है. गांव की शांति भंग हो सकती है. ग्रामीण इसी विवाद से बचने के लिए पाइप बिछाने से पहले बबलू यादव की उक्त जमीन का सरकार के नाम रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version