चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

सफलता . बुल्ला कुआं गोलीकांड में 25 आरोपितों की शिनाख्त शेष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी बिहारशरीफ : बुल्लाकुआं गोली कांड में 25 अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है. पुलिस द्वारा चार की गिरफ्तारी पूरी कर ली गयी है. शेष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.उक्त बातों की जानकारी नालंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 3:40 AM

सफलता . बुल्ला कुआं गोलीकांड में 25 आरोपितों की शिनाख्त

शेष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
बिहारशरीफ : बुल्लाकुआं गोली कांड में 25 अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है. पुलिस द्वारा चार की गिरफ्तारी पूरी कर ली गयी है. शेष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
एसपी ने बताया कि इस मामले में फिलहाल लहेरी थाना क्षेत्र के बुल्ला कुआं मोहल्ला निवासी स्वर्गीय भूषण प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार,राकेश कुमार के पुत्र कुणाल कुमार,मंगला स्थान निवासी पंकज कुमार के पुत्र रॉकी कुमार व दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ला निवासी बद्री प्रसाद के पुत्र शिशुपाल कुमार शामिल है.प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह घटना वर्चस्व को लेकर की गयी.इस मामले के दो दोषी मनीष पांडेय व बउआ अपने एक पूराने मामले में वारदात के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.पुलिस निकट भविष्य में रिमांड पर लेकर उससे घटना से संबंधित पूछताछ करेगी.एसपी ने बताया कि 16 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी लहेरी थाना क्षेत्र के बुल्ला कुआं में शरारती तत्वों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
घटना की सूचना पर लहेरी इंस्पेक्टर मेराज हुसैन व सहायक दारोगा संतोष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गये.लहेरी थाना पुलिस द्वारा घटना के बाद पूरी रात अपराधियों की धड़-पकड़ को लेकर छापेमारी की गयी.इस छापेमारी में दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार,कटरा टीओपी प्रभारी रवींद्र कुमार,लहेरी के सहायक दारोगा संतोष कुमार व राकेश कुमार की अहम भूमिका रही.प्रेस वार्ता के दौरान मानपुर थाना पुलिस की एक सफलता की चर्चा करते हुए एसपी ने बताया कि 12 अगस्त को थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के पास समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर सिमरी गांव निवासी राजेंद्र ठाकुर के पुत्र अजीत कुमार की बाइक,तीन हजार रूपये व उनके एक मोबाइल को अपराधियों द्वारा लूट लिया गया था.
मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मानुपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह द्वारा छापेमारी शुरू कर दी गयी.शुक्रवार को थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र के अलौदिया सराय गांव में छापेमारी कर गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र रौशन सिंह को लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त इससे पूर्व भी शराब के निर्माण व बेचने के मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष के अलावे दारोगा उमेश कुमार व सुबोध राणा की अहम भूमिका रही. प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ निशित प्रिया, लहेरी इंस्पेक्टर मेराज हुसैन व मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश सिंह उपस्थित थे.
अपराधियों की जमानत की जायेगी रद्द
एसपी ने बताया कि पुलिस अपराधियों की जमानत रद्द करावाने की प्रक्रिया में जुटी है. वैसे अपराधी जो एक से दो बार अपराध के मामले में जेल जाते हैं, उनके आधार कार्ड को काली सूची में डाल दिया जायेगा. पुलिस अगर ऐसा करती है तो संबंधित आरोपित सभी तरह के पुलिस सत्यापन से वंचित हो जायेंगे. एसपी ने वैसे युवाओं को चेतावनी दी है जो सड़क पर लहेरिया कट बाइक ड्राइव करते हैं. ऐसे बाइकर्स पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने युवाओं से अपील की है कि वह अपना समय पढ़ाई पर देकर अपना भविष्य उज्जवल बनायें.

Next Article

Exit mobile version