शराब के साथ दो धंधेबाज धराये, 90 पाउच बरामद
शहर के डाकबंगला के पास एक दुकानदार कर रहा था बिक्री हिलसा (नालंदा) : एसपी के निर्देश पर जिले में लगातार शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हिलसा पुलिस ने एक खुदरा डीजल विक्रेता के दुकान में छापेमारी कर दो शराब धंधेबाज को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. मौके पर भारी […]
शहर के डाकबंगला के पास एक दुकानदार कर रहा था बिक्री
हिलसा (नालंदा) : एसपी के निर्देश पर जिले में लगातार शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हिलसा पुलिस ने एक खुदरा डीजल विक्रेता के दुकान में छापेमारी कर दो शराब धंधेबाज को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
मौके पर भारी मात्रा में झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि हिलसा शहर के डाकबंगला के पास स्थित एक खुदरा डीजल, पेट्रोल विक्रेता के दुकानदार द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के तहत पुलिस द्वारा दुकान पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में दुकानदार पन्नालाल साव एवं उसके भाई दिलीप साव को गिरफ्तार कर लिया गया.
दोनों धंधेबाज के खिलाफ थाना में नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष आरके झा के अलावा इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, पलटू पासवान, एसके झार, राजकुमार यादव समेत सशस्त्र बल शामिल थे.