9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम कंट्रोल का ब्लू प्रिंट हो रहा तैयार

साइबर अपराधियों को बांधने की तैयारी शहर के कई स्थानों को किया गया रेखांकित जेल में बंद अपराधियों की सूची तैयार बिहारशरीफ : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नालंदा पुलिस एक नया ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है. इससे साइबर अपराधियों को बांधने की तैयारी की जा रही है. पुलिस मुख्यालय जेल में बंद […]

साइबर अपराधियों को बांधने की तैयारी
शहर के कई स्थानों को किया गया रेखांकित
जेल में बंद अपराधियों की सूची तैयार
बिहारशरीफ : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नालंदा पुलिस एक नया ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है. इससे साइबर अपराधियों को बांधने की तैयारी की जा रही है. पुलिस मुख्यालय जेल में बंद कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर रही है.
पुलिस सूची में दर्ज अपराधियों की जमानत रद्द कराने की तैयारी में जुटी है. इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. तैयार किये जा रहे ब्लू प्रिंट में उन अपराधियों को रेखांकित किया जा रहा है, जो जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पुन: आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता दोहराने से बाज नहीं आते हैं. पिछले दिनों शहर के प्रमुख स्थलों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे से प्रतिदिन शहर की गतिविधियों का अध्ययन किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सीसीटीवी में कुछ संदिग्धों की पहचान पुलिस द्वारा किया गया है. पुलिस गुप्त तरीके से उन संदिग्धों पर नजर जमाये हुए है.
शहर के कई स्थानों को किया गया रेखांकित: पुलिस शहर के उन स्थानों को रेखांकित करने में जुटी है, जहां औसतन आपराधिक घटनाएं अन्य स्थानों से ज्यादा होती है. ऐसे स्थानों पर पुलिस अपनी खुफिया विंग की मदद से वहां की हरेक गतिविधियों पर नजर रख रही है. संबंधित स्थलों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.
शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों की बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था बनाने को लेकर संबंधित थाना पुलिस को विशेष हिदायत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका द्वारा दिया गया है. एसपी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष स्वयं सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर प्रयासरत रहेंगे. इसके अलावा शहर के रेखांकित स्थलों पर वाहन चेकिंग की व्यवस्था करायी जाने की बात एसपी द्वारा कही गयी है.
साइबर अपराधियों पर विशेष नजर: साइबर के बढ़ते चलन व इससे उत्पन्न होने वाली गड़बड़ियों पर पुलिस मुख्यालय खासा चौकस है. साइबर अपराध को लेकर बदनाम जिले के कुछ स्थानों पर खुफिया विभाग की सहयोग से इससे जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष प्लान तैयार किया है.
अभी पिछले दिनों नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र से एक साथ छह साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी थी. साइबर अपराधियों के पास से कंप्यूटर व मोबाइल फोन भी जब्त किया गया था. बताया जाता है कि नालंदा पुलिस निकट भविष्य में साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करने जा रही है. इस नेटवर्क में नालंदा के अलावा सूबे के दूसरे जिले के अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें